देश के संविधान व जनता की आजादी बचाने के लिए तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू हो : जाहिद बेग
पूर्व विधायक ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार में बैठे शीर्ष नेताओं पर देश का माहोल खराब करने का आरोप लगाया
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। पूर्व विधायक जाहिद बेग ने राष्ट्रपति संबोधित पत्रर भेज कर देश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग किया है।सोमवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर उन्होंने भाजपा सरकार पर चुनाव से पूर्व माहोल बिगङनेे की साजिश का आरोप लगाते हुए बताया कि देश के ताजा हालात चिंताजनक है। देश के अंदर माहोल लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर विपक्ष पर निशाना साधा जा रहा है और अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। जिसका उदाहरण बंगाल में सीबीआई गई पूछताछ का अधिकार है लेकिन रवैया क्या था सहज समझा जा सकता है।स्पष्ट है। जिस तरह सीबीआई गई डर पैदा करने के लिए। पूर्व विधायक ने कहा कि बाबरी मस्जिद व राम मंदिर विवाद कोर्ट में विचाराधीन है।
बावजूद केंद्रीय मंत्री व सीएम अनाप सनाप बयानबाजी कर रहे। देश की जनता के सामने देश के संविधानिक पद पर बैठे हुए लोग भी इनके क्रियाकलपो पर चिंता जाहिर कर चूके है। एक सर्वे भी आया की बीजेपी में बैठे लोग माहोल देश का खराब करने का प्लानिंग कर रहे है। पूर्व विधायक ने कहां कि सुप्रीम कोर्ट के जज, देश के गवर्नर, तथा सीबीआई डायरेक्टर ने भी चिंता जाहिर कि है जनता सब जान व समझ रही है।ऐसे स्थिति में देश व देश के संविधान हित में जनता के आजादी को बचाने के लिए तत्काल देश में राष्ट्रपति शासन लागू होना जनहित में आवश्यक है।पूर्व विधायक ने पत्र में महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि देश का संविधान बचाने जनता का आजादी बचाने के लिए तत्काल देश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाय।वार्ता के दौरान सपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष हसनैन अंसारी, राजकुमार यादव आदि भी उपस्थित रहे।