कथा मे उमड़ी भीड़ खूब लगा जयकारा
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज के समीप विकास खंड औराई के भवानीपुर गांव मे चल रहे संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठवे दिन पंडित सभाजीत मिश्र से भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप का मार्मिक वर्णन सुन कर श्रोता जहाँ भाव विभोर हो गए वही रुक्मिणी कृष्ण संबाद का सजीव चित्रण करते हुए गूढ तत्वों का ज्ञान कराया।
वेंजो वादक सियाराम, पप्पू सिंह तथा ढोल वादक पप्पू के सफल संगत मे पूतना मोक्ष कालिया नाग आदि की कथा का रसपान कराया।जरासंध के आक्रमण की कथा मे जब भगवान कृष्ण की वीरता, पराक्रम का ओजस्वी वर्णन किया तो कथा प्रेमियो के जयकारे से कथा स्थल गूंज उठा। उद्धव का प्रसंग बड़ा मार्मिक रहा जिसे सुन कथा प्रेमियो की आखे नम हो गई। जब कंस बध का उल्लेख करते कथा को आगे बढ़ाया तो श्रोताओं के मन में वीर रस का संचार हो गया ।कथा के बीच मे राष्ट्रीयता परक और राष्ट्रीय एकता बढ़ाने वाले भजन प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। आरती के समय केवला प्रसाद शास्त्री,कमला शंकर पांडेय, शक्ति शंकर,रविश कुमार, कृष्ण मोहन आदि मौजूद रहे ।