हाउज़ द जोश – हाई सर, हाऊ इज़ जैश – डिस्ट्रॉय सर, के तर्ज पर जैश हुआ तबाह, जाने कब कैसे हुआ ये भारतीय वायुसेना का कारनामा अंजाम
अनिला आज़मी/ आफताब फारुकी
डेस्क. बहुत शोर सुनते थे पहलू में दिल का, जो चीरा तो एक कतरा खु भी न निकला के तर्ज पर पाकिस्तान के नापाक संगठन जैश का आखिर कार सिर्फ चंद मिनटों में वीर भारतीय वायुसेना ने खात्मा कर डाला. इस खात्मे के बाद भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है. पुलवामा आंतकी हमले के चंद दिन गुज़रे थे. भारतीयों के दिल में आग पूरी तरह से दहक रही थी. इस आग को जैश के खात्मे के साथ भारतीय वायुसेना ने ख़त्म कर दिया. दो सप्ताह के भीतर ही भारत ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर एयर स्ट्राइक कर उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात भारतीय वायुसेना के 12 मिराज फाइटर जेट ने एलओसी पार कर जैश के आंतकी कैंपों को निशाना बनाया और उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. भारतीय वायुसेना ने तीन हमले किए और इस तरह से उनके कैंप को पूरी तरह से तबाह कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के इस बड़े ऑपरेशन में मात्र 19 मिनट का समय लगाया. भारतीय वायुसेना ने सोमवार की देर रात करीब 3.30 मिनट बजे 12 मिराज फाइटर जेट के साथ हमला किया और तीन आतंकी कैंपों को निशाना बनाया. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट, चकोट और मुजफ्फराबाद मिलाकर कुल तीन हमले किए. बताया यह भी जा रहा है कि जैश, लश्कर और हिज्बुल के आतंकी कैंप भी इसमें शामिल थे, जिसे भारतीय वायुसेना ने नस्तोनाबूद कर दिया. भारतीय वायुसेना के इस करीब 19 मिनट की कार्रवाई में करीब 1000 किलो बम का इस्तेमाल किया गया.
जाने कब कहा किया भारतीय वीर पायलटो ने हमले :
- मुजफ्फराबाद: 48 से 3.55 तक हमला
- चकोटी: 58 से 4.04 तक हमला
- बालाकोट- 45 से 3.53 बजे तक