दीवानी न्यायालय परिसर के बाहर की गई सघन चेकिंग
प्रत्युष मिश्रा
बांदा। दीवानी न्यायालय परिसर के बार सघन चेकिंग की गई तो लोग सकते में आ गए। पुलिस फोर्स ने लोगों के बैग और खड़े वाहनों तक की तलाशी ले डाली। शुक्रवार की दोपहर को सुरक्षा की दृष्टि से अचानक बम निरोधक दस्ता और डाग एस्क्वायड टीम दीवानी न्यायालय के बाहर चहलकदमी करती हुई पहुंची तो न्यायालय के बाहर मौजूद लोग सकते में आ गए। वहां खड़ी चार पहिया और दो पहिया वाहनों को चेक करने के साथ ही आसपास मौजूद लोगों की भी तलाशी लेकर चेकिंग की गई।
काफी देर तक चली चेकिंग के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दीवानी न्यायालय परिसर मे शुक्रवार को डाग स्क्वायड ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस अधीक्षक गणेश साहा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह की अगुवाई में बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड सबसे पहले दीवानी न्यायालय पहुंचा। परिसर में खड़े दोपहिया और चार वाहनों की डिग्गी आदि की तलाशी ली गई। न्यायालय परिसर में खड़े महिला-पुरूष वादकारियों की तलाशी ली गई। इसके अलावा पेशी पर आए लोगों के बैग, थैलों तथा अन्य सामान की जांच पड़ताल की गई।
बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध स्थल की तलाश की। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान पुलिस के हाथ नहीं लगा। जांच व छानबीन के बाबत सीओ सिटी राजीव प्रताप ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात के तौर पर न्यायालय परिसर की सुरक्षा की दृष्टि से औचक निरीक्षण किया गया।