असलहें के साथ 10 हजार रूपये का इनामियाँ व गैगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मो आफताब  फ़ारूक़ी

थाना– लाइन बाजार,जनपद जौनपुर

पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी  के कुशल निर्देशन में दिनांक 12.03.2019 को  नि0 रामायण यादव व उ0नि0 विनोद सिंह चौकी प्रभारी टी0डी0कालेज, उ0नि0 कमलेश यादव मय हमराह, का0सत्यप्रकाश सिंह, का0 दिलीप सिंह,का0 अभय नारायण सिंह व का0 जितेन्द्र पाण्डेय व का0 पंकज पुरी के साथ मय आपराध व अपराधियों की धर पकड़ हेतु मुरादगंज तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि गैगेस्टर एक्ट का इनामिया अभि0 वीर प्रकाश सिंह उर्फ गोलू पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह नि0विरहदपुर, थाना- लाइन बाजार जौनपुर जो  सीहीपुर क्रासिंग के तरफ आ रहा है हो सकता है कि उसके पास हथियार हो इस बात पर विश्वास करके मय प्रभारी निरीक्षक मय हमराह कर्म0गण के साथ सीहीपुर क्रासिंग के पास आने का इन्तजार कर रहे थे आते हुए व्यक्ति पर एकवारगी दबिश देकर असलहें के साथ गैगेस्टर एक्ट वांछित अभियुक्त 10 हजार रूपये का इनामियाअभियुक्त वीर प्रकाश सिंह उर्फ गोलू पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह नि0 विरहदपुर, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर उम्र24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 1 अदद तमन्चा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 139/19 धारा- 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 

1-     वीर प्रकाश सिंह उर्फ गोलू पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह नि0 विरहदपुर, थाना- लाइन बाजार जनपद- जौनपुर ।

आपराधिक इतिहास

    मु0अ0सं0- 324/18 धारा- 147/148/149/307/506 भादवि थाना-ला0बा0, जौनपुर

    मु0अ0सं0-543/18 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट, थाना- ला0बा0, जौनपुर ।

    मु0अ0स0 202/17 धारा – 147/307/504 भादवि थाना-ला0बा0,जौनपुर

    मु0अ0स0 2800/17 धारा- 323/504/506/427 भादवि थाना-कोतवाली जौनपुर ।

   मु0अ0सं0- 139/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।

बरामदगी का विवरण-

1-     एक अदद तमन्चा 315 बोर व 2जिन्दा कारतूस

गिरफ्तारी टीमः

1-      श्री संजीव कुमार मिश्र,प्रभारी निरीक्षक थाना-लाइन बाजार, जौनपुर ।

2-     श्री रामायन यादव,नि0क्राइम0  थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।

3-     उ0नि0 श्री विनोद सिंह चौकी प्रभारी टी0डी0कालेज, जौनपुर ।

4-     उ0नि0 श्री कमलेश यादव थाना- लाइन बाजार,जौनपुर ।

5-     का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 पंकज पुरी, का0अभय नारायण सिंह, का0 जितेन्द्र पाण्डेय, दिलीप सिंह, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।

जनपद,जौनपुर

पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में उ0नि0 श्रीप्रकाश राय व उ0नि0 संदीप कुमार शर्मा थाना कोतवाली जौनपुर मय हमराह  हे0का0 राकेश्वर तिवारी, हे0का0 कादिर खान, का0 चन्द्र प्रताप सिंह, का0 कृष्ण मुरारी यादव, का0 अफसर अली व का0 भरत राजभर  के मल्हनी पड़ाव के पास खडे होकर आपस में अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध मे बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मोहल्ला आलमगंज में नवाब साहब हाते में जानवर काटा जा रहा है, अगर जल्दी करें तो पकडा जा सकता है  कि इस सूचना पर विश्वास कर मय मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच-कर  मौके पर से दो व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया तथा 03 व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम इरफान पुत्र मनीउल्ला निवासी ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली जौनपुर व दुसरे ने अपना नाम मो0 जावेद पुत्र कल्लू निवासी शेखमुहामिद थाना कोतवाली जनपद जौनपुर बताया। जिनके कब्जे से कटे हुए पड़वा (भैस का बच्चा) का माँस जिसका वजन करीब 2 क्विन्टल  व अवैध चाकू व चापड़ बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 153/19 धारा 429/278 भादवि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम, मु0अ0सं0 154/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 155/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. इरफान पुत्र मनीउल्ला निवासी ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली जौनपुर
  2. मो0 जावेद पुत्र कल्लू निवासी शेखमुहामिद थाना कोतवाली जनपद जौनपुर

फरार अभियुक्तों का विवरण-

  1. इब्राहिम कुरैशी पुत्र जुम्मन कुरैशी निवासी शेख मुहामिद थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
  2. बाबू कुरैशी पुत्र जुम्मन कुरैशी निवासी शेख मुहामिद थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
  3. अरशी पुत्र मो0 अशरफ निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे रौजा अर्जन थाना कोतवाली जनपद जौनपुर

बरामदगी का विवरण-

  1. 2 क्विन्टल  (भैस का बच्चा) का माँस
  2. 04 अदद चाकू

          गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-

  1. उ0नि0 श्रीप्रकाश राय, प्रभारी चौकी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
  2. उ0नि0 संदीप कुमार शर्मा प्रभारी चौकी राज कालेज थाना कोतवाली जौनपुर।
  3. हे0का0 राकेश्वर तिवारी,हे0का0 कादिर खान,का0 चन्द्र प्रताप सिंह,का0 कृष्ण मुरारी यादव, का0 अफसर अली,का0 भरत राजभर थाना कोतवाली जौनपुर।

आईपीएस आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक “सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा” का सफलतापूर्वक मंचन रिदम डांस फैक्ट्री और सागर इवेंट गुरु की टीम के द्वारा जौनपुर कलेक्ट्रेट, कोतवाली चौराहा (1090 चौराहा) पर व बदलापुर पड़ाव पर किया गया।जिसमें यातायात सुरक्षा के नियमों के बारे में सभी को अवगत कराया गया और सब से अपील की गयी कि वह बिना हेलमेट के गाड़ी ना चलाएं, हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें, नशे में गाड़ी ना चलाएं, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *