सेना की वर्दी में 70 लाख के गांजा सहित दो चढ़े पुलिस के हत्थे
संजय ठाकुर
थाना मधुबन क्षेत्रार्न्तगत 02 अर्न्तप्रान्तीय शातिर गांजा तस्कर (पैरा मिलिट्री की वर्दी में) गिरफ्तार, कब्जे से ट्रक में लदा लगभग 70 लाख रुपये कीमती 07 कुन्तल अवैध गांजा एवं 02 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद-
मऊ :लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत अवैध कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 15.03.2019 को थाना मधुबन क्षेत्रार्न्तगत दोहरीघाट से आजमगढ़ की तरफ जा रहे गोला मोड़ के पास से एक ट्रक डीसीएम (एआर 04 5634) में लदा लगभग 70 लाख रुपये कीमती 07 कुन्तल अवैध गांजा एवं 02 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर वाहन में बैठे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इस दौरान वाहन चालक मौके भागने में कामयाब रहा। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः 87,88,89,90/19 धारा 8/22 एनडीपीएस व 3/25 आयुद्ध अधि0 व 419,420,467,468, 471,140 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उक्त वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया।
पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र निवासी सी 151 मोदीनगर जनपद गाजियाबाद व रिंकू यादव पुत्र प्रताप सिंह निवासी इंडियन आयल चौकी के सामने जनपद औरैया तथा फरार वाहन चालक का नाम धर्मेन्द्र रावत पुत्र अंश निवासी गली नं002 सनी मंदिर के पास करहेड़ा मोहननगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद बताया गया तथा कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग अपने मालिक बिट्टू चौहान उर्फ जसपाल पुत्र इन्द्रपाल निवासी मोहननगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद के लिये काम करते तथा यह माल गुवाहाटी से दिल्ली ले जाते समय मालिक द्वारा बताये गये जगहों पर सप्लाई करते हैं। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि हम लोग पकड़े न जाय इस डर से फर्जी पैरा मिलिट्री दस्तावेज तैयार कर तथा वर्दी धारण कर स्थानान्तरण का बहाना बनाकर चेकिंग से बचकर सप्लाई करते हैं जो आप लोगों द्वारा आज पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र निवासी सी 151 मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
2. रिंकू यादव पुत्र प्रताप सिंह निवासी इंडियन आयल चौकी के सामने जनपद औरैया।
बरामदगी-
1.07 कुन्तल अवैध गांजा।
2. 02 अवैध तमंचा व कारतूस 12/315 बोर।
3. एक डीसीएम ट्रक (एआर 04 5634)।
_प्रभारी निरीक्षक मधुबन व समस्त पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।