न्यूज़ीलैण्ड की युवा प्रधानमन्त्री ने माना कि ख़तरा अभी बाक़ी है
आदिल अहमद
क्राइस्टचर्च. न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि देश में ख़तरा अभी बाक़ी है। न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री ने यह बात स्वीकार की है कि देश को अभी भी सुरक्षा की ज़रूरत है क्योंकि ख़तरा अभी टला नहीं है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को क्राइसटचर्च की मस्जिदों में होने वाले आतंकवादी हमले के बाद अब भी ख़तरा बना हुआ है और सुरक्षा स्तर को बढ़ा दिया गया है।
जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि अभी यह पता नहीं है कि वर्तमान स्थिति कबतक बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। बताया जा रहा है कि न्यूज़ीलैंड की मस्जिदों पर आतंकवादी हमला करने वाला आतंकी ब्रेंटन टैरेंट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का समर्थक है और उसने आतंकी हमले से पहले ट्रम्प की जमकर तारीफ़ की है।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में दो मस्जिदों पर एक आतंकवादी ने अंधाधुंध फ़ायरिंग करके हमला किया था जिसमें 50 लोग शहीद हुए और 50 के क़रीब घायल हुए हैं।