मोदी सरकार की डेट एक्स्पायर हो चुकी है – प्रियंका गांधी
जुटा प्रियंका के लिए भारी जनसमूह
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज,भदोही।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को “गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा” के दौरान पवित्र धर्मस्थली सीतामढ़ी से बनकट दलित बस्ती की तरफ रवाना हो गईं। जहां पर प्रियंका गांधी यादवों और दलित समाज के लोगों से मिलीं। प्रियंका गांधी बनकट के फूलचंद यादव के भी परिवार से मिलीं। इसके बाद बनकट से गोपीगंज जाते समय केवहाटी गांव में सड़क पर खेल रहीं दो दिव्यांग बच्चियों को प्रियंका गांधी ने अपनी गाड़ी रोक कर दुलारा। इसके बाद गोपीगंज के लिए रवाना हो गईं।
इसी क्रम में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी सरकार ने दो साल का जो रिपोर्ट कार्ड घोषित किया है, वो देखने में बहुत अच्छा लग रहा है। लेकिन विकास और योजनाओं की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मैं रोज जनता से मिल रही हूं और सभी लोग प्रताड़ित हुए हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि किसान, बुनकर समेत सभी वर्ग प्रताड़ित है। पांच साल में केंद्र सरकार ने क्या-क्या किया आज मैं सब जान गई। मोदी सरकार की डेट एक्सपायर हो चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए गोपीगंज पहुंचते ही जोश से लबरेज भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व अपार जनसमूह ने नारों के शंखनाद से उनका जोरदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में डा०सगीर हसन खां,सुरेशचन्द्र उपाध्याय, माबूद खां,प्रेमबिहारी उपाध्याय, जगदीश पासी एड०, राजन दूबे, संजीव कुमार दूबे, गुलजारी लाल,रामधनी पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, ताराशंकर दूबे, लवकुश नरायण मिश्र, बालमुकुन्द कसेरा, जान मोहम्मद, शमसुद्दीन आदि शामिल रहे।इस दौरान प्रियंका गांधी ने जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते हुए हाथ हिलाते मिर्जापुर के लिये रवाना हो गईं। कांग्रेस महासचिव ने सीतामढ़ी (भदोही) में बुनकरों, शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को जाना