भाजपा प्रत्याशी वी के सिंह के लिए वोट मांगने पहुचे सीएम योगी आदित्यनाथ, कार्यक्रम में योगी को देखने और सुनने एनसीआर से भी आये कई बसे भर कर कार्यकर्ता

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। भाजपा के पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बुधवार दोपहर करीब 3 बजे लोनी गढी कटैया में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा में भारी संख्या में उमड़े जनसमूह अभिवादन के उपरांत उन्होंने लोगो से पार्टी प्रत्याशी वीके सिंह के हक ने मतदान कर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी जीत आपकी अपनी जीत होगी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीत होगी।

ग्राम गढ़ी कटैया में स्थित सरदार पटेल मैदान में आयोजित उक्त चुनावी जनसभा के लिए भाजपा समर्थक वहां सोप ऐड करीब 12 बजे से ही एकत्रित होने शुरू हो गए थे यह उनका पार्टी मोह ही था कि असहाय गर्मी के बावजूद भी वह अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए वहां घंटो तक बैठे रहे।

लगभग 3:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा वहां पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा की कुछ राजनीतिक पार्टियां कश्मीर में सुरक्षाबलों को दिए गए अधिकारों का विरोध कर रही हैं ऐसी पार्टियां देश हित में नहीं हो सकती। उन्होंने कहा की कांग्रेस साल में 72 हजार देने की बात कर रही है जबकि मोदी सरकार साल में 5 लाख रुपए दे रही है, मुक्त इलाज, व मुफ्त बीमा दे रही है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है अंत में उन्होंने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि वह पूर्व में भी इस मैदान पर आए थे और नन्द किशोर गुर्जर के समर्थन में प्रचार किया था। आज फिर जनरल वी के सिंह के लिए आए हैं और विश्वास करता हूं की क्षेत्र की जनता वीके सिंह को भारी बहुमत से जीत दिलाकर लोकसभा भेजने का काम करेगी। वहीं नन्द किशोर गुर्जर ने भी जनता से जनरल वीके सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहां की सपा सरकार में जो थाने ठेकेदारी पर चला करते थे आज भ्रष्टाचार से मुक्त हुए हैं।

पुलिस-प्रशासन के बीच रहा हड़कंप

मुख्यमंत्री के लोनी आगमन सूचना के बाद से ही क्षेत्रीय में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह अलर्ट रहा और यही कारण था कि उनके अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा था जिसका असर क्षेत्र में सुबह से ही दिखाई दिया। यहां तक की रातो रात सड़कों की मरम्मत करदी गई थी। जिन्होंने अंत में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रवाना होने के बाद ही राहत की सांस ली।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी, लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि करतार सिंह, पवन मावी, राजेंद्र प्रधान, कौमुदी चौधरी, हिमांशु शर्मा, रंजीता धामा व मनोज धामा आदि के अलावा अन्य समस्त पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

झलकियां विशेष

 भारी पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की थी व्यवस्था।
भीषण गर्मी व भारी भीड़ के चलते प्रभावित रही व्यवस्था।
मुख्यमंत्री संबोधन के दौरान भी थम नहीं रहा था मुख्य गेट से लोगों का आवागमन।
जनसभा मे एनसीआर क्षेत्र से भी लोगों की भरकर पहुंची थी दर्जनों बसें व अन्य वाहन।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *