बलिया:सात अबैध तमंचा के साथ तीन गिरफ्तार
अंजनी राय
बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक नरही तेज बहादुर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गंगा के किनारे हरपाल ठाकुर सिकन्दरपुर सुनसान स्थान में 03 व्यक्ति तमंचा बनाकर बिहार व उ0प्र0 में बेचते हैं, आज भी वहीं पर मौजूद है यदि आप लोग चाहे तो काफी मात्रा में तमंचा व तमंचा बनाने की फैक्ट्री की बरामदगी व गिरफ्तारी हो सकती है।
इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह को लेकर भरौली गाजीपुर रोड पर वहद् ग्राम सिकन्दरपुर बार्डर गजीपुर कब्रीस्तान के पास से औरंगजेब अंसारी ,गोविन्द राजभर तथा सुनील गोंड को दबिश देकर मौके पर ही 07 अदद निर्मित तमंचा 315 बोर, 02 अदद अर्धनिर्मित, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 06 अदद कारतूस 315 बोर बनावटी, 06 अदद नाल तथा तमंचा बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछ-ताछ में औरंगजेब खान ने बताया कि हमलोग असलहा बनाकर बिहार व उ0प्र0 में बेच कर कमाई करते हैं। इस सम्बन्ध में थाना नरही पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।