कांग्रेस एक डूबता हुआ टायटेनिक, राहुल गांधी ने जो दूसरी सीट चुनी है वहां बहुसंख्यक समुदाय अल्पमत में है – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
अनिला आज़मी
नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रकार की चुनावी चुनौती मिलने की बात को खारिज किया और उसे ‘डूबते हुए टाइटेनिक जहाज’ के समान करार दिया। उन्होंने राजद्रोह कानून खत्म करने का वादा करने को लेकर भी कांग्रेस की निंदा की। उन्होंने मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़, लातूर, हिंगोली और परभनी के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो दूसरी सीट चुनी है वहां बहुसंख्यक समुदाय अल्पमत में है।
कांग्रेस के घोषणापत्र में गरीबों के लिए न्यूनतम आय गारंटी सुनिश्चित करने संबंधी उसके वादे का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल की इस योजना के वास्ते धन जुटाने के लिए मध्य वर्ग पर बोझ डालने की योजना है। उन्होंने दावा किया कि देश की रीढ़ की हड्डी मध्य वर्ग के लिए कांग्रेस के इस घोषणापत्र में कुछ नहीं है। मोदी ने कहा कि जब भी कांग्रेस मुश्किल में होती है तब वह झूठे वादे करती है और गजनी बन जाती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसा टाइटेनिक जहाज है जो डूब रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में पार्टी घटकर 44 सीटों पर सिमट गयी, इस बात उसे और बुरी स्थिति का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के जितने विधायक हैं, उससे कहीं अधिक वहां उसके गुट हैं। मोदी ने कहा कि राजद्रोह कानून को खत्म करने का कांग्रेस का वादा टुकड़े टुकड़े गैंग को खुला लाइसेंस देने जैसा है।