कानपुर के प्रमुख समाचार दिग्विजय सिंह के संग

धम्म चेतना यात्रा आज, भाजपा दिखायेगी अपनी ताकत, विधानसभा चुनाव से पहले शहर में भाजपा की मिनी चुनावी रैली

कानपुर नगर, नगर के बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में बने 6 फुट ऊंचे व 40 फिट लंबे मंच पर आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह धम्म चेतना यात्रा से उ0प्र0 में चुनावी विगुल फूंकेगे। भाजपाई इसे विधानसभा चुनाव से पहले मिनी रैली मान रहे है। यह धम्म चेतना यात्रा पिछले 6 माह से चल रही है, जिसकी शुरूआत सारनाथ से हुई थी। कार्यक्रम सम्बन्धि तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है।

यह धम्म यात्रा का समापन कानपुर से किया जा रहा है। बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में होने वाली इस धम्म यात्रा के दौरान मंच के ठीक सामने 15 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गयी है। मंच के बगल में विशिष्ट अतिथियों और महिलाओं के बैठने के लिए पंडाल बनाया गया है तथा सुरक्षा व्यवस्था का देखते हुए मुख्य अतिथियों के लिए अगल द्वार बनाया गया है जबकि कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए अलग प्रवेश द्वारा तैयार किया गया है।

चुनाव के मददेनजर कानपुर में दुबारा धम्म यात्रा का आयोजन

आने वाले विधानसभा चुनाव 2017 को देखते हुए दुबारा इस यात्रा को कानपुर में लाकर इसका समापन किया जा रहा है। ऐसे में कानपुर व बंुदेलखंड परिक्षेत्र में आने वाली 52 विधानसभा सीटों पर पार्टी की निगाह भी है, क्योंकि इन सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खाते में केवल सात सीटें ही आयी थी, बांकी सीटों में अधिकतर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का कब्जा हुआ था। अब इन्ही बची हुई सीटों को फिर से अपने पाले में लाने के लिए भाजपा इन सीटों में सेंधमारी के लिए धम्मा यात्रा को कानपुर के लिए चुना साथ ही यह भी माना जा रहा है कि चुनावी समय होने के कारण भाजपा के राष्ट्रीय नेता अमित शाह टिकट दावेदारों के कद का भी आंकलन करेंगे।

चौराहो, सडकों पर लगे बैनर, जुटे रहे भाजपाई

कानपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का यह दौरा जहां विधानसभा के लिए मुख्य माना जा रहा है वहीं विधानसभा चुनाव के दावेदारी रखने वाले प्रत्यार्शी भी अपना पूरा जोर लगा रहे है। शहर में अमित शाह के कार्यक्रम को देखते हुए भाजपाईयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। शाह के स्वागत के लिए चौराहो और रास्तों पर बडी-बडी होर्डिंग लगायी गयी है साथ ही दलित व पिछडा वोट जोडने की कोशिश भी की जा रही है। राजनैतिज्ञो की माने तो भाजपा का यह दांव बसपा पर यदि भारी नही तो प्रभावित जरूर करेगा। दूसरी तरफ भाजपा नेता तथा पदाधिकारी शहर में दलित वोटो को रूझाने में लगे है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि दलित व पिछडा वोट बैंक भाजपा अपने खाते में करना चाहती है और इसी कारण यह धम्म यात्रा अतिमहत्वपूर्ण है तथा इसपर सभी शीर्ष नेताओं की दृष्टि भी बनी हुई है। इस धम्म यात्रा के समापन को सफल बनाने के लिए शहर की मलिन बस्तियों में भाजपाई टोलियांे में पहुंचे साथ ही भाजपा की नीतियों को समझाते हुए इस धम्म रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील करते दिखे।

12 बजे मंच पर उपस्थित होंगे अमित शाह

बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में होने वाले धम्म यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंच पर 12 बजे उपस्थित होंगे। इससे पूर्व 11.30 पर व चार्टर्ड प्लेजन या फलाइट से कानपुर पहुंचेगे। 1.45 मिनट पर अमित शाह अपना सम्बोधन प्रस्तुत करेंगे तथा 2.15 बजे उनकी कानपुर से रवानगी होगी। इस दौरान मंच पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व सांसद भदंत डा0 बंसल सहित शीर्ष नेतृत्व के अलावा छह भंते होगे साथ ही यात्रा में शामिल सभी भंते के बैठने की भी अलग से व्यवस्था की गयी है जिनका सम्मान किया जायेगा।
सपाईयों को भी जवाब देने की मंशा धम्म यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाजपाई बीती 4 अक्टूबर को सम्पन्न हुए मेट्रो शिलान्यास समारोह में जिस प्रकार भीड जुटाकर सपाईयों ने अपनी तकत का अहसास कराया उसी प्रकार उसका जवाब देने के लिए भाजपाई भी तैयार है। सपा ही नही बल्कि सभी विरोधी दलों को भाजपाई अपनी ताकत का अहसास करायेगे और भारी भीड को जुटा वरोधी दलों को जवाब देंगे। फिलहाल तैयारियों के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सुरेन्द्र मैथानी, धीरज गुप्ता, प्रमोद, सुनील बजाज, प्रभाकर मिश्रा, एमएलसी अरूण पाठक, आनंद जायसवाल, गोल्डन, मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डे, सलिल विश्नोई आदि अन्य पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

19 अक्टूबर तक पुराने गहने कर सकते है एक्सचेंज

कानपुर नगर, एक वार्ता के दौरान बताया गया कि जैसा कि त्यौहारी सीज़न शुरू हो चुका है, रिलायंस ज्वैल्स अपनी समय पर आपूर्ति एवं अतिसुंदर डिज़ाइन्स् के साथ अपने प्रिय ग्राहकों के लिये बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। जिसमें प्रत्येक महिला के लिये उनकी पसंदीदा अनूठी डिज़ाइन्स् शामिल हैं। गोल्ड एक्सचेंज पर ज़ीरो डिडक्षन ऑफर, गोल्ड ज्वैलरी के मेंकिंग चार्जेज पर 30 प्रतिषत तक छूट, डायमण्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेज पर 25 प्रतिषत तक छूट तथा 24 कैरेट गोल्ड क्वाईन्स के मेकिंग चार्जेज पर 50 प्रतिषत की छूट शर्तें लागू है। उत्सव के लिये पसंदीदा ज्वैलरी में से आकर्षक चयन के साथ रिलायंस ज्वैल्स इस त्यौहारी सीज़न पर 19 अक्टूबर 2016 तक अपने शानदार ऑफर पेष करता है। साथ ही पुराने गहनों के एक्सचंज पर जीरो डिडक्शन एवं मेंकिंिग चार्जेज पर भी भारी डिस्काउंट दी जा रही है।

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम से सुधरेगा शहर का यातायात

कानपुर नगर, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के शरू होते ही शहर का यातायाता काफी हद तक सही हो जायेगा। इस सिस्टम के लिए वीआईपी रोड, मालरोड से गोल चौरहा, कल्याणपुर से रामादेवी तक जीटी रोड सहित विभिन्न चौराहो पर 32 करोड रूपये से सिग्नल लगाने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है साथ ही पुलिस लाइन में सिग्नल बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले नवम्बर माह से इस आधुनिक सिग्नल पर शहर का यातायात दौडने लगेगा।
यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए शहर के 75 चौराहो पर 32 करोड रूपये से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिग्नल लगाये जा रहे है जो नवम्बर माह तक शुरू हो जायेगो। ऐसे में यातायात के नियमों को तोडना भी वाहन चालकों को भारी पड सकता है, क्योकि जगह-जगह एलईडी टीवी लगाई जायेगी साथ ही इससे यह भी पता चलेगा कि शहर में किस रूट पर जाम लगा हुआ है जिससे वाहन स्वामी अपना रूट भी बदल सकेंगे। फिलहाल काम तेजी से किया जा रहा है ताकि नवंबर तक इन आधुनिक सिग्नल पर यातायात दौड सके।

नवम्बर में होगी बीएड व एलएलबी की परीक्षांए

कानपुर नगर, राजकीय और अनुदानित कॉलेजों में सीएसजेएमयू एलएलबी तीन वर्षीय, बीए एलएलबी आनर्स, बीएड, एमएड की परीक्षांए कराई जायेगी। यह परीक्षाऐ नवम्बर में पहले सप्ताह में ही कॉलेजों में ग्रुप में कराई जायेगी साथ ही भूतपूर्व छात्रों को भी इन परीक्षा में शामिल किया जा रहा है।
जहां एक ओर बीएड, एमएड छात्रों का एक वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है और उसका भी लगभग तीन माह बीत चुका है तो वहीं विश्विधालय में फीस स्ट्रक्चर को लेकर कई दिनों में परीक्षा कराने में रोड पडा रहा है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार शासन से फीस के प्रारूप की अनुमति मिल चुकी है जिसके बाद विश्वविधालय द्वारा परीक्षा का सैडयूल तैयार किया जा चुका है और नवम्बर में यह परीक्षाएं सम्पन हो जायेगी वहीं परीक्षा के सैड्यूल को भी विश्वविधालय की वेबसाइड पर लोड कर दिया जायेगा।

19 अक्टूबर से होंगी बीएएम व बीयूएमएस की परीक्षांए

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय द्वारा बीएएमएस व बीयूएसएस की परीक्षाऐ आगामी 19 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक कराई जा र ही है। बतायाग या कि इन परीक्षाओं में उन छात्रों को भी शामिल किया गया है जो प्रथम प्रो0 के दो विशयों में फेल हुए थे। इन छात्रों को भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद के विनियम के अनुसार सेकेंड प्रोफ में अध्ययन में शामिल करने की अनुमति मिल गयी है।

उपभोक्ताओं में बढी बिजली के प्रति जागरूकता

कानपुर नगर, कानपुर में बिजली उपभोक्ताओं में बिजली की बचत और उसके सद्पयोग के प्रति जागरूकता धीरे-धीरे बढ रही है और यह बात नेडा अफसरों ने भी मानी है। इसका कारण यह भी है कि अभी तक घरों में एक हजार किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जा चुके है, जिसका फायदा जहां उपभोक्ताआंे को मिल रहा है तो वहीं केस्को भी इस ओर विशेष ध्यान दे रहा है और ऐसी कोशिश जारी है कि ज्यादा से ज्यादा बिजली उपभोक्ता सोलर पैनल के बारे में जानकारी ले और बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने में अपना अहम किरदार भी निभाऐ।
अब बिजली उपभोक्ता स्वयं ही थोडा सा खर्च वहन करके मंहगी बिजली से छुटकारा पा सकते है तो बिजली खर्च में भी उन्हे सोचना नही पडेगा। इसके लिए कुछ पैसा खर्च कर सोनल पैनल लगवाना होगा जिसपर शासन की ओर से इसके लागत मूल्य में 30 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी साथ ही अधिक बिजली पैदा होने पर आप की बिजली जमा यूनिट में जमा हो जायेगी जो बरसात और कोहरे के दिनों में आपके काम आयेगी। इस पैनल को लगाने के लिए विकास भवन स्थित नेडा कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है जिसमें मीटर बिल, भुगतान की रसीद, निवास प्रमाणपत्र की फोटो प्रति जमा करनी होगी। इसके उपरान्त नामित कम्पनी आपके घर का सर्वे करेगी और सबकुछ सही होने पर सोलर पैनल लगा दिया जायेगा। ऐसे में आपके घर में खर्च होने वाली बिजली से बची यूनिट को जमा कर लिया जायेगा। यही नही यदि सोलर से पैदा बिजली की खपत के बाद जितना यूनिट आप खर्च करेंगे उतना ही बिल केस्कों को अदा करना होगा।

दिसम्बर के अंत कर सरकारी कार्यालयों में लग सकते है एलईडी बल्ब

शहर के सभी कार्यालयो में बिजली की बचत को देखते हुए दिसम्बर माह के अंत तक एलईडी बल्ब व पंखे लग सकते है। बताते चले कि आज भी कई सरकारी विभागों में पुरानी पद्धति के बिजली उपकरणों का जहां प्रयोग किया गया जा रहा है वहीं भारी मात्रा में बल्ब, टयूब लाइट और पंखे भी है लेकिन अब इस ओर केस्कों का ध्यान गया है और सभी सरकारी महकमों को एलईडी बल्ब और पंखे लगाने का प्रस्ताव भी भेज दिया है। केस्कों के चीफ इंजीनियर की माने तो यदि सरकारी कार्यालयों में एलईडी बल्ब और पंखे लगा जिए जाये तो हर वर्ष दो सौ करोड रूपए की बचत की जा सकती है और ऐसे में केस्कों द्वारा इस ओर प्रयास तेज कर दिए गये है।


हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *