वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता – अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैग के सरगना सहित 5 चढ़े पुलिस के हत्थे, 21 चोरी की बाइके बरामद

ए. जावेद

वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा लोक सभा चुनाव 2019 के परिपेक्ष्य में थाना कैंट क्षेत्र हो रहे मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कैंट को निर्देशित किया गया था। मोटर साइकिल चोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह व स0पु0अ0/ क्षेत्राधिकारी कैंट डा0 अनिल कुमार की टीम को अर्न्तप्रांतीय मोटर साइकिल चोरों के गिरोह का सरगना अपने 05 साथियों सहित गिरफ्तार करने में अहम सफलता प्राप्त हुई और उनके कब्जे से 21 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 01 अदद कटा इंजन व 06 अदद विभिन्न गाड़ियों के नम्बर प्लेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार आज दिनांक 07.04.19 को प्रभारी निरीक्षक कैंट विजय बहादुर सिंह व एण्टी क्राइम टीम कैंट वांछित/पुरूष्कार घोषित अपराधियों की तलाश में जे0एच0वी0 माल के सामने खड़े थे कि थाना कैंट क्षेत्र के कचहरी व पं0दी0द0उपा0 राजकीय चिकित्सालय व अन्य क्षेत्रों से हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं के बारे में चर्चा हो रही थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा प्रभारी निरीक्षक कैंट को  सूचना मिली कि कचहरी व पं0दी0द0उपा0 हास्पिटल के पास से मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के कुछ लड़के मोटर साइकिल से जे0पी0 मेहता तिराहे के पास पानी की टंकी के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल अलग अलग टीम बनाकर घेरा बनाते हुए जे0पी0 मेहता तिराहे के पास पहुंचे कि संदेह होने पर दोनों लड़के अपनी अपनी मोटर साइकिल स्टार्ट करके भागने का प्रयास किये। इस पर पुलिस बल द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर दिनांक 07.04.19 को समय करीब 16:00 बजे  पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः शुभम सिंह, सचिन कुमार गौतम, बबलू राजभर, सुभाष कुमार, दीपक कुमार पटेल बताया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग कई माह से वाराणसी के थाना कैंट क्षेत्र से मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ  रहे हैं आज हम पाँचों लोग चोरी की कुछ मोटर साइकिलों को ठिकाने लगाने जा रहे थे। पाँचों अभियुक्तों की निशान देही पर बबलू राजभर (मिस्त्री) की दुकान माँ वैष्णों हिरो होण्डा सर्विस सेन्टर सिधौना बाजार थाना फूलपुर जनपद वाराणसी से चोरी की 10 मोटर साइकिल 01 कटा हुआ इंजन 06 नम्बर प्लेट व 11 गाड़िया अलग अलग जगहों से अभियुक्तों के निशान देही पर बरामद हुई। अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग हाई स्कूल इण्टर की पढ़ाई करने के बाद अपने व अपनी गर्ल फ्रेन्डों का शौक पूरा करने के लिये वाराणसी के थाना कैट के कचहरी पं0दी0द0 हास्पिटल व शिवपुर तथा अन्य जगहों से मोटर साइकिलों को चुराकर बिहार चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर तथा जौनपुर में स्कूल व कालेजों में पढ़ने वाले लड़कों को औने पौने दाम में बेचकर पैसा कमाते थे। जिससे किसी को शंका न हो इसलिये बबलू राजभर की दुकान माँ वैष्णों हिरो होन्डा सर्विस सेन्टर सिधौना थाना फूलपुरपर गाड़ियों के इंजनों को आपस में अदला बदली कर व उनके कलपुर्जों को बदल कर नई गाड़ियां तैयार कर बेचते थे। पुरानी गाड़ियों को काट कर तथा उनके नम्बर प्लेटों को आपस में बदलकर बेचते थे जिससे कि पकड़े जाने के चांस बहुत कम रहते थे।

बताया कि क्योंकि हम लोग स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले लड़कों को बेच देते थे। जिससे की अपना स्कूल/ कालेज का आई0 कार्ड0 दिखाकर पुलिस से आसानी से बच जाते थे। जिससे हम लोगों से गाड़ियों की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही थी और आसानी से बिक भी जा रही थी। लोगों को किसी प्रकार का शक भी नही होता था क्योंकि बबलू राजभर(मिस्त्री) के मोटर साइकिल सर्विस सेन्टर से गाड़ियों को आसानी से बेचा जाता था। जिससे आम लोग समझते थे कि गाड़ियां सर्विसिंग के लिये आती जाती हैं। यह कार्य हम लोग लगभग 02 वर्षों से कर रहे हैं। हम लोग एक गैंग बनाकर गाड़ियों को विभिन्न क्षेत्रों से चुराकर बेचते हैं जिससे काफी पैसा आसानी से मिल जाता था। जिसे आपस मे हम लोग बांट लेते थे, और मंहगें कपड़े जूते व अच्छी-अच्छी मोड़ीफाइड गाड़ियां खरीदते थे तथा अपनी अपनी गर्ल फ्रेन्डों को काफी महंगे गिफ्ट खरीदते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तो में शुभम सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी मरूई सरैया थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, सचिन कुमार गौतम पुत्र पवारू राम निवासी बरई ककरहिया थाना केराकत जौनपुर, बबलू राजभर (मिस्री) पुत्र नरायन राजभर निवासी नुआंव बराई थाना केराकत जौनपुर, सुभाष कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी जाठी सिंधौरा थाना फूलपुर वाराणसी एवं दीपक कुमार पटेल पुत्र श्याम सुन्दर पटेल निवासी घुरीपुर थाना सारनाथ वाराणसी है।

अपराधिक इतिहासः-

1.मु0अ0सं0 486/19 धारा 379,419,420,467,468,471,411,413,414 भा0द0वि थाना कैंट वाराणसी

2. मु0अ0सं0 308/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैंट वाराणसी ।

3. मु0अ0सं0 476/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैट वाराणसी ।

4. मु0अ0सं0 445/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैंट वाराणसी ।

इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों के अन्य अपराधिक इतिहास की जाँच की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नि0 विजय बहादुर सिंह प्र0 नि0, उ नि अशोक कुमार, अंजनी कुमार मिश्र चौकी प्रभारी कचहरी, सुनील कुमार यादव, हे0का0 धर्मदेव चौहान एण्टी क्राइम टीम,  हे0का0 प्रेमचन्द्र सिंह एण्टी क्राइम, का0 रामानन्द यादव एण्टी क्राइम टीम, का0 संतोष शाह एण्टी क्राइम, का0 राम बचन पासवान, का0 बृजेश कुमार त्रिशुलिया, का0 भरत राय, मुख्य आरक्षी चालक दीपक कुमार सिंह थाना कैंट वाराणसी शामिल थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *