सियासी सफ़र में निरहुआ ने दरगाह में टेका मत्था, मंदिर में किया हवन, झेलना पड़ा विरोध, लगे अखिलेश जिन्दाबाद के नारे

तारिक आज़मी/ संजय ठाकुर

आजमगढ़। सियासी ज़मीन की तलाश में निरहुआ रिक्शा छोड़ अब कमल का साथ पकड़ कर रुपहले परदे से संसद का रास्ता तय करने के लिए तैयार तो खड़ा है, मगर इस सफ़र को शुरू करने से पहले ही निरहुआ को आज विरोध का सामना करना पड़ा। वैसे बताते चले कि निरहुआ के पहले फिल्म की अधिकतर शूटिंग भी आजमगढ़ में हुई है और आजमगढ़ ही दिनेश यादव निरहुआ का जन्म स्थल भी है। शायद सियासत से पहले निरहुआ को किसी ने मस्जिद और दरगाह पर भले मत्था टेकते नही देखा होगा। मगर आज सियासत की शुरुआत के पहले दिन ही निरहुआ ने दरगाह में जहा मत्था टेका वही दुसरे तरफ हवन भी किया।

आजमगढ़ से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद सोमवार को गाजीपुर जिले में निरहुआ के पैतृक गांव से कुलदेवी की पूजा करके रोड शो का शुभारंभ हुआ। आजमगढ़ में रोड शो पर निकलने से पहले उन्होंने मलिक मरदान शाह बाबा की मजार पर मत्था टेका और जीत के लिए कामना की। यहां से वह आजमगढ़ में आयोजित रोड शो के लिए रवाना हो गए। गाजीपुर जिले से आजमगढ़ में प्रवेश करने के साथ यह रोड शो तीन विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजरा। रोड शो के बीच में निरहुआ सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए मंदिर और मस्जिद दोनों जगहों पर मत्था टेकने पहुंचे। रोडशो के दौरान भोजपुरी स्टार निरहुआ को देखने के लिए जहां एक ओर हुजूम इकट्ठा हुआ वहीं, कई जगहों पर उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा। निरहुआ का रोड शो परमानपुर गांव से होकर गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। ग्रामीणों का रवैया देखकर पुलिस ने उन्हें खदेड़ना चालू कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने अखिलेश यादव के समर्थन और निरहुआ के विरोध में नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पुलिस और निरहुआ के काफिले पर पथराव भी किया।

पुलिस को निरहुआ के काफिले को परमानपुर गांव से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। विरोध के बाद निरहुआ का रोड शो तरवां की ओर बढ़ गया। तरवां, खरिहानी, अकबेपुर मोड़, जहानागंज, सठियांव, शाहगढ़, सिधारी, रैदोपुर चौराहा होते रोड शो चौक पहुंचा। आजमगढ़ के युवाओं ने निरहुआ के साथ जमकर सेल्फी लीं। ये सिल्फी थीम चुनावों में मतों में तब्दील होगी या नही ये एक अलग बात है। मगर निरहुआ के रोड शो में सेल्फी लेने वालो की भीड़ काफी दिखाई दी।

गौरतलब है आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए खुफिया महकमे ने खतरे की आशंका जताई थी, जिसे देखते हुए प्रमुख सचिव गृह की ओर से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। निरहुआ ने भी डीएम व एसपी को खत लिखकर समाजवादी पार्टी के लोगों से जान को खतरा बताया था। रोडशो के बाद निरहुआ ने एसकेपी इंटर कॉलेज में जनसभा भी की।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *