बलिया आंचलिक समाचार अखिलेश सैनी के संग
नहीं मिली आज तक पत्रकार की चोरी गई बाइक,पत्रकारों ने जताया रोष
बलिया जनपद के रसड़ा के सम्मानित पत्रकारों का आपात बैठक बिषय ,पत्रकार पिन्टू सिंह का रसड़ा कोतवाली परिसर से 30/9/2016 की शाम गायब बाईक कि अब तक बरामद नही किये जाने के विरोध मे आपात बैठक मे सर्व सम्मति से नगरा व रसड़ा के पत्रकारों ने पुलिस को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेंटम। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा के पत्रकारों की बैठक वरिष्ठ पत्रकार इश्तियाक अहमद कीअध्यक्षता मे तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के आवास पर सम्पंन हुई ।
जिसमे पत्रकार पिन्टू सिंह की गायब की गयी बाईक को बरामद करने के लिए रसड़ा पुलिस को एक सप्ताह का मौका देते हुए चेतावनी दी गयी कि बाद मे डीआईजी आजमगढ से मिलने के बाद आन्दोलन का रास्ता अपनाया जायेगा ।बैठक मे दिग्विजय सिंह, सजय शर्मा, शिवानन्द बागले, अखिलेश जी, मनोज गुप्ता, गोपाल जी,शकिल अहमद अन्सारी, ओमप्रकाश वर्मा, हरिन्द्र वर्मा, विनोद जी, कृष्णा जी, रमाकान्त सिह, प्रदीप आर्य आदि पत्रकार रहे। संचालन आलोक पाण्डेय ने किया
बंद रहे सभी एटीएम
रसड़ा कस्बा मे वृहस्पतिवार को पांच दिन बाद बैंक खुलते ही ग्राहक की उमड़ी भारी संख्या मे भीड़ जहा एच डी एफ सी बैंक के ए टी एम छोड़कर सभी बैंक के ए टी एम बन्द रहे पांच दिन छुट्टी के बाद जब बैंक खुला तो चारों तरफ बैंक में ग्राहक भारी भीड़ जमा हो गई यहां तक की बैंक ऑफ़ बड़ोदा ,यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक आदि के एटीएम बंद पड़े थे मात्र एक ए टी एम एच डी एफ सी बैंक के चालू था जहां ग्राहकों की लंबी कतारें लग गई थी महिलाएं और पुरुष चिलचिलाती धूप में कतार में खड़े रहे वही पुलिस को भी भारी मकसद उठाना पड़ा सभी बैंक के एटीएम बंद पड़े रहते हैं जहां ग्राहकों में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है लेकिन अधिकारी मौन पड़े रहते हैं और व्यापार मंडल के लोगों ने इसकी शिकायत बैंक के अधिकारियों से की गई है किराना तेल संघ के महामंत्री संतोष कुमार जयसवाल ने कहा कि व्यापारी को भी परेशानी उठानी पड़ रही है आये दिन कभी नेटवर्क फेल रहता है।
घोड़हरा गांव में तनावपूर्ण शांति,
बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के घोड़हरा गांव में बुधवार को ताजिया कमेटी एवं दुर्गा पूजा कमेटी के आमने-सामने आने के बाद उपजी विषम स्थिति पर पुलिस ने काबू पा लिया है। तनावपूर्ण शांति का माहौल है। दुबहर थानाध्यक्ष अतुल कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने गांव में फ्लैग मार्च करते हए शांति का संदेश दिया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में 15 नामजद व 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया है।
विवाद के बाद प्रशासन के सुझाव पर बुधवार को ही दुर्गा पूजा कमेटी ने प्रतिमा विसर्जन कर दिया, लेकिन ताजियेदारों ने ताजिया न उठाने का ऐलान कर दिया। इसको लेकर स्थिति और बिगड़ गयी। सीओ सिटी व एसडीएम ने मामले पर विराम लगाने का प्रयास किया, लेकिन ताजियेदारों ने ताजिया नहीं उठाया। स्थिति की नजाकत को भांपते हुए एसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच गये। एसपी के साथ ही एसडीएम व सीओ सिटी ने ताजियेदारों से ताजिया उठाने के लिए मान-मनौव्वल किया, लेकिन ताजियेदार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। एसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर बुधवार की रात ही 15 नामजद व 300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस व पीएसी बल की तैनाती की गयी है। गुरुवार को एसओ के नेतृत्व में जवानों ने फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था को बनाये रखने की अपील ग्रामीणों से की।
शव पहुंचते ही मचा कोहरम
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में भारतीय जल सेना के जवान पवन कुमार पांडेय (24) पुत्र दयाशंकर पांडेय का शव जैसे ही गुरुवार को गांव पहुंचा, शोक की लहर दौड़ गयी। जवान पवन कुमार पांडेय विशाखापटनम तैनात थे। पवन कुमार पांडेय 2008 में नौ सेना में सबमरीन के पद पर तैनाती हुई थी। ये सिंधु ध्वज नामक पांडुबी पर तैनात थे, जहां करेंट की जद में आ जाने से उनकी हो गयी। गुरुवार को वाराणसी से सेना के जवानों द्वारा एम्बुलेंस से करीब 10 बजे जवान का शव नंदपुर गांव पंहुचा। शव पर फूल माला चढ़ा कर दरवाजे पर ही 2 मिनट का मौन रखा गया। शव का अंतिम संस्कार राजपुर घाट पर किया गया। मृतक पवन कुमार का विवाह 2014 में गोपालपुर लालगंज में ताड़केश्वर की पुत्री चंचल के साथ हुई थी। दो भाई व दो बहनों में पवन ही सबसे बड़े थे। पिता गांव पर ही कृषि का कार्य करते है। परिवार में माता उर्मिला देवी के साथ सभी का रोते रोते बुरा हाल है।