नकाब पहन कर आई सभी महिलाओं को चेक नही किया गया तो दुबारा मतदान की करूँगा मांग – भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान
करिश्मा अग्रवाल
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीट भी शामिल है। इस दौरान मुज़फ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी ने मांग किया है कि बुरखा पहनकर आई महिलाओ की जाँच किया जाए। वह फर्जी मतदान कर रही है।
केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी के उम्मीदवार संजीव बाल्यान ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ‘बुर्का पहन कर आने वाली महिलाओं को चेक नहीं किया जा रहा है। अगर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया तो मैं दोबारा मतदान की मांग करूंगा।