कादीपुर,सुल्तानपुर:-जिले भर में धूमधाम के साथ मनायी गयी विजयदशमी
प्रमोद कुमार दुबे और हरी शंकर सोनी
गुडिया तालाब मे बुराई का प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया सुरक्षा के चाक चौबन्द व्यवस्था राम रावण का युद्ध देखने के लिये मानो पूरा सैलाब उमड़ पड़ा| हजारो की संख्या में लोग विजयदशमी में रावण दहन को देखने के लिए पहुँचे| जिससे प्रशासन के हाथ पाव फूल गये जिसको सम्भालने के लिये केन्द्रिय पूजा ब्यवस्था के अध्यक्ष आनन्द दूवे ,आनन्द जायसवाल ,राजकुमार सोनी,रमेश मोदनवाल ,रामू बोल बम व पूजा समितियो के पदाधिकारियो को भी साथ देना पड़ा जिससे मेले में किसी प्रकार की अनहोनी न हीने पाये|सी0ओ0कादीपुर ,प्रभारी निरिक्षक अनिल सोनकर,एस0 डी0यम0 कादीपुर व पी0एस0सी के जवान मुस्तैद रहे जिससे किसी प्रकार की कोई भी घटना नही हुई |
जिले भर में करौंदी,सूरापुर,लंभुआ, कादीपुर,चांदा,पांडेबाबा,सुल्तानपुर,जयसिंहपुर,कूरेभार हर स्थानों पीकर धूम धाम के साथ बड़े ही उत्सुकता से विजयदशमी मनायी गयी
पाण्डेयबाबा,सुल्तानपुर पूर्वाचल के प्रसिद्ध पाण्डेयबाबा मेले मे लाखो श्रद्धालुओ ने पूजन अर्चन के साथ साथ अनाज , पूडी हलवा चढाकर दर्शन व् पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और दूसरी तरफ सुलतानपुर प्रशासन मेले मे जेबकतरो व चेन स्नेचरो को नही रोक पायी|सबसे चौकाने वाली बात ये बात है कि मेला परिसर मे लगे सुरक्षाकर्मी आराम फरमाते नजर आये और मेले मे आयी महिलाओं व बच्चो ने जमकर खरीददारी की और साथ में पांडेबाबा मेले की प्रशिद्ध लाठी और चौकी की जमकर खरीददारी हुई ,और भक्तो और स्थानीय लोगो का मानना है कि पांडेबाबा पशुओ की रक्षा करते है|