बलिया – हे भगवान घोर कलयुग है अब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भी चाहिए चढ़ावा
अपने वरिष्ठ अधिकारी के दावा को जनपद स्तरीय अधिकारियों ने हवा निकाल दिया है। यह सच देखना हो तो चले आइयें, नगरा थाना क्षेत्र के नरही गांव में। सबकुछ साफ हो जायेगा। इस गांव का ट्रांसफार्मर 22 सितम्बर को फूंका। ग्रामीणों ने गणेश परिक्रमा की, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगा. ग्रामीणों का आरोप है कि मोटा चढ़वा देने के पांच दिन बाद ट्रांसफार्मर बदला गया, जो दो दिन बाद ही पुन: फूंक गया। तब से वर्तमान तक डिजिटल इंडिया के इस गांव के ग्रामीण बिजली की रोशनी का दर्शन नहीं कर सकें। ग्रामीण परेशान है, लेकिन उनकी सुनने को कोई तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पुन: ‘चढ़ावा’ की डिमाण्ड करने लगे है। बात चाहे जो भी हो, लेकिन सच्चाई पर नजर डाले तो बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सरकार की सोच और निर्देश को हवा में घुमा रहे है, अन्यथा अब तक ट्रांसफार्मर निश्चित ही बदल गया होता