पांच सालो में पहली बार पीएम मोदी हुवे मीडिया से रूबरू, मगर सवालो का जवाब दिया अमित शाह ने
आफताब फारुकी
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले पांच सालो में पहली बार मीडिया से रूबरू हुवे। भाजपा मुख्यालय पर आज चुनाव प्रचार के समापन उपरान्त मध्य परेश से प्रचार में भाग लेकर सीधे वापस आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पत्रकार वार्ता में शिरकत किया। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुवे देर हेतु क्षमा कहा और कहा कि मध्य प्रदेश से सीधा आ रहा हु, अब लगता है कि अध्यक्ष जी (अमित शाह) मुझे और कोई काम नही देंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 16 मई को पिछली बार रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था। सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी। नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है। हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं। जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी। एक के बाद एक करके निर्णय हम लेंगे। बंगाल में भाजपा के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं। हम तो पूरे देश में चुनाव लड़ रहे हैं, कहीं और हिंसा क्यों नहीं होती है। हमारे कारण हिंसा होती तो देश के हर हिस्से में होती। मीडिया को ममता जी से पूछना चाहिए कि वहीं ऐसा क्यों होता है।
प्रेस कांफ्रेस में प्रधानमंत्री आये तो ज़रूर मगर सिर्फ मीडिया को संबोधित अपने शब्द कहे। इसके बाद सभी सवालो का जवाब राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिया। एक पत्रकार ने जब प्रधानमंत्री से सवाल किया तो कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष ही सभी सवालो का जवाब देंगे।
बीजेपी के प्रेस कांफ्रेंस में सभी सवालों का जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिया। एक पत्रकार ने पीएम से सवाल किया तो कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष ही सवालों का जवाब देंगे। इसलिए पीएम मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सभी सवालो का जवाब दिया। पांच सालो में पहली बार प्रधानमंत्री द्वारा प्रेस कांफ्रेस के आयोजन के बाद भी प्रधानमंत्री द्वारा कोई सवालो का जवाब न देने पर विपक्ष ने जमकर हमला किया है। इस पर ट्वीट कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा है कि अगली बार श्री शाह आपको जवाब देने की अनुमति दे सकते हैं।