नगर पंचायत के कर्णधार आरपी दूबे की अनैतिक कार्य़शैली की जांच में एसडीएम द्वारा लीपापोती का आरोप
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर,भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में हो रहे अनियमितता- भ्रष्ट्राचार के विरुद्ध सभासद प्रदीप रावत द्वारा पाँच विन्दुपर मण्डलायुक्त को मय साक्ष्य व हलफनामे के साथ प्रार्थना-पत्र के माध्यम से कर उनकी अनैतिक व भ्रष्ट कार्यशैली की शिकायत की।बताया जाता है कि अधिशासी अधिकारी अपने रुतबे और ताकत से बेखौफ सभासदों की सामान्य बात बर्दाश्त नहीं करते।आश्चर्य इस बात का है कि सब कुछ चेयरमैन हीरा लाल मौर्या के नाक के नीचे होता है।मगर व भी इनके अनैतिक मामलों को ठंडे बस्ते मे ही रखना चाहते हैं।
हलफनामा शिकायत पर नियुवत जाँच अधिकारी एसडीएम ज्ञानपुर द्वारा दि० 13/06/2019 को नगर पंचायत आकर कुछ बिन्दुओं पर पुछ- ताछ किया फिर पंचायत प्रशासन उक्त अधिशासी अधिकारी से मोटी रकम मांग कर मामले की लीपा-पोती में लिप्त हो गया है। उक्त प्रक्रिया में पारदर्शिता हेतु अधिकारी अविलम्ब बदलने की आवश्यकता है इनसे न्याय पान संभव नही लगता,इससे नगर पंचायत में भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा ही मिलेगा