तालीम तरबियत वैलफ़ेयर सोसाइटी ने लगाया हैल्थ कैंप, हज़ारों की तादाद में पहुंचे मरीज़, डीएम-एसपी ने किया शुभारंभ
गौरव जैन
रामपुर – दिनांक 22 जून 2019 को तालीम तरबियत वैलफ़ेयर सोसाइटी एवं राम मूर्ती स्मारक गुड लाइफ हॉस्पिटल स्टेडियम रोड बरेली के संयुक्त सहयोग से फैसल लाला के कार्यालय स्थित बरेली गेट पर एक विशाल हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने किया पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे, साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन के तमाम लोगों ने भी शिरकत की।
कैंप में डॉ. महेश त्रिपाठी(गुर्दे रोग विशेषज्ञे), डॉ. सौरव कुमार (मानसिक रोग विशेषज्ञे), डॉ चेतन चतुर्वेदी (ह्रदय रोग विशेषज्ञे), डॉ संकल्प नायडू (कैंसर रोग विशेषज्ञे) आदि डॉक्टरों ने निःशुल्क परामर्श किया तथा ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और यूरोफ्लोमेट्री की जांच भी निःशुल्क की गयी। कैंप में हज़ारों की तादाद में मरीज़ों का उपचार किया गया तथा उन्हें दवाईयों के साथ जूस के डिब्बे भी दिए गए।
तालीम तरबियत वैलफ़ेयर सोसाइटी के प्रबंधक फैसल खान लाला ने कहा हमारी तंज़ीम पूरे उत्तर प्रदेश में हर वर्ग के गरीब मज़लूम और कमज़ोरों के लिए काम कर रही है रामपुर आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ ज़िला है यहाँ लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं नही मिल पाती हैं कहा तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसाइटी लगातार शिक्षा, संस्कार और हैल्थ के क्षेत्र में काम कर रही है।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने फैसल लाला और उनकी टीम की जमकर प्रशंसा की कहा लोगो के लिए निःशुक्ल शिविर लगाकर स्वास्थ सेवाऐं गरीबो को उपलब्ध कराना बेहद सरहानीय प्रयास है उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं कामना करता हूँ कि तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसाइटी भविष्य में भी समाज के लिए ऐसे ही अच्छे प्रयास करती रहेगी।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने भी तंज़ीम के काम की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी। फैसल लाला ने ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शिविर में सय्यद अब्दुल्ला तारिक़ ने डाक्टरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह , स्वर्ग धाम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश भाटिया, शहनाज़ रहमान, अमरोहा से फ़साहत करीम खान, तरन्नुम, डॉ. मिर्ज़ा बेग़, सिफ़त अली खां, शिराज़ जमील खा, आसिम मलिक, मिफ़रा पैथोलॉजी लेब से मौ. ज़फर, हुमायूँ खान, अरहम मियां, अमान खा, रय्यान खा, शैज़ी खान, माजीद खा, नईम खा, वासिफ़ खा, महेश सैनी, रिशी पाल, लक्खा सिंह, मुदस्सिर खा, मोहसीन खा, आदि लोगों ने शिरकत की।