वन विभाग की ज़मीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा, कन्नी काट रहा राजस्व विभाग
फ़ारुख हुसैन
सिंगाही खीरी। वन विभाग की जमीन अवैध कब्जा हटाने को लेकर कन्नी काट रहा राजस्व विभाग दक्षिण खीरी वन रेंज बेलरायां के अंतर्गत बथुआ बीट में पिलर संख्या 25 से चार तक वन विभाग की जमीन पर इलाके के भू माफियाओं का कब्जा लंबे समय से चला आ रहा है जमीन खाली कराने को लेकर कई बार वन विभाग एवं ग्रामीणों ने वन विभाग के जिला के आला अफसरों से मिलकर एवं प्रदेश सरकार तक कब्जा हटाने को लेकर सरकार का र्दवाजा खटखटाया था जिसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने कब्जा हटाने के लिए 3 माह पहले राजस्व विभाग व वन विभाग ने अपनी जमीन चिन्हित करके जमीन का सीमांकन करा लिया इसी मां की 22 जून तक अवैध कब्जे दरों से जमीन को खाली करने की हिदायत दी थी समय अवधि बीत जाने के बाद भी राजस्व विभाग अभी तक जमीन खाली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है जबकि कब्जा खाली कराने को लेकर एसडीएम निघासन ने एक आदेश भी वन विभाग को दिया था उसके बावजूद भी जमीन ना खाली कराना एक संशय का विषय बना हुआ है इस मामले में जब एसडीएम निघासन ओपी गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया बोधिया कला का का कब्जा खाली हो चुका है और बथुआ की भी जमीन की खाली कराने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है जल्दी ही वह भी जमीन अवैध कब्जे तारों से मुक्त करा ली जाएगी उधर प्रभागीय वन अधिकारी दिनेश बंडोला ने बताया कब्जा खाली कराने को लेकर कुछ कागज की कमी थी जो एसडीएम साहब ने कानून गो को लगाया है कागज पूरे होने पर अवैध कब्जे दारों जमीन खाली करा ली जाएगी