सड़क जाम करने पर मुकदमा ,पचास नामजद ,डेढ़ सौ अज्ञात
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज भदोहीं। नगर के ज्ञानपुर रोड फूलबाग में रविवार की रात शव रख कर सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने लगभग दो सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है| इसमे 50 नामजद व डेढ़ सौ अज्ञात शामिल है। थाना क्षेत्र के सोनखरी गांव निवासी ओम प्रकाश जो पूरे बहुरिया गांव में मारपीट की घटना मे गम्भीर रुप से घायल हो गए थे उनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा था.
शनिवार की रात इलाज के दौरान अस्पताल मे मौत हो गई थी।मौत के बाद अंत्य परीक्षण के बाद रविवार की रात शव जब गोपीगंज आया तो फूल बाग मे पहले से जुटे परिजन और गांव के लोग शव सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया गया था। इस दौरान पहुची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया था| लगभग तीन घंटे तक चले जाम के दौरान लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी| अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पहुचने के बाद जाम समाप्त हो गया था। इसके पूर्व शनिवार की रात भी थाने मे पहुच कर गांव के लोगो ने हंगामा खड़ा कर दिया था। इस मामले कार्रवाई करते हुए गोपीगंज पुलिस ने पचास नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ सड़क जाम करने का मुकदमा पंजीकृत किया है।