कौशाम्बी में प्रदेश के पहले केन्द्रीय कृत मालखाने का हुआ उदघाटन
तब्जील अहमद
कौशाम्बी. आज दिनांक 01-07-2019 को जनपद में केन्द्रीय कृत मालखाने का उद्घाटन जनपद में प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के हाथो सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी प्रदीप गुप्ता व अन्य अधिकारी एवं कर्म0गण उपस्थित रहे।
थाने पर विभिन्न प्रकार के एक्सीडेन्टल मुकदमाती तथा RTO द्वारा सीज दो पहिया चार पहिया वाहन भारी मात्रा में इकट्ठा रहते है, जिससे थानों पर जगह की कमी व गन्दगी बनी रहती है, इस उद्देश्य से मालखाने का निर्माण किया गया है। थाने पर जो भी वाहन RTO द्वारा सीज , एक्सीडेन्टल व मुकदमाती दो पहिया, चार पहिया वाहन खडे किये गये है। वे सभी थानावार मालखाने में खड़े किये जायेंगे। जमीन का आवंटन जिलाधिकारी द्वारा किया गया है। मालखाने के लिये आवंटित भूमि की 310×240 वर्ग मीटर यानी लगभग 03 बीघा है। मालखाने का निर्माण क्रिटिकल गैप से कराया गया है, जिसकी लागत 20 लाख 58 हजार रूपये है। मालखाने की सुरक्षा हेतु गार्द रूम बना है, जिसमें 24 घंटे सुरक्षा हेतु गार्द मौजूद रहेगी। प्रदेश में यह इस तरह का पहला मालखाना है।