सशक्त नारी हम सबकी जिम्मेदारी, जागरूक हों बेटियां, बंद करें घबराना, डरे नहीं, सहे नहीं – संजय त्यागी
फारुख हुसैन
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी-महिला बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को थाना पुलिस ने कस्बे के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने बालिकाओं से कहा कि वे डरकर नहीं डटकर जियें।उन्होंने छात्राओं को निडर रहने के टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि छात्राओं और महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए भटकने की जरूरत नहीं है।छात्राएं फोन पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।एसओ ने छात्राओं को वूमेन हेल्प लाइन 1090 व 100 नंबर टोल फ्री नंबर की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बालिकाएं इन नंबरों को डायल कर सकती है।पुलिस हर समय उनके साथ है।और उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने छात्राओं को महिला अपराध के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए।उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान की रक्षा के लिए बालिकाओं को डटकर मुकाबला करना होगा।एसओ ने कहा कि छात्राएं निडर होकर बुराइयों का मुकाबला करें।उन्होंने समाज में फैली बुराइयों के प्रति छात्राओं को सजग रहने की सलाह दी। थानाध्यक्ष ने मोहम्मदी थाने का सीयूजी नंबर व अपना निजी नंबर भी छात्राओं को उपलब्ध कराया।इस मौके पर राहुल गिरी राहुल सोलंकी गौरव भरद्वाज गौरव कुमार महिला आरक्षी हीना सैनी निधि साधना नीतू यादव संजू व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।