मऊ – अपराध समीक्षा गोष्ठी का हुआ आयोजन
संजय ठाकुर
मऊ: 02.07.2019 को रात्रि 09 बजे पुलिस लाईन के सभागार हाल में सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, समस्त सर्किल के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी/प्रभारी निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक विजय कुमार सिंह एवं अन्य शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अधीक्षक के द्वारा सर्वप्रथम कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उसके निदान हेतु सम्बन्धित को सख्त निर्देशित किया गया व बताया गया कि सभी कर्मचारी अपने-अपने बीट क्षेत्र की छोटी से छोटी घटना की जानकारी रखें व आवश्यक कार्यवाही करें तथा सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गयी कि वो अपने-अपने बीट क्षेत्र में हीस्ट्रीशीटरों/असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे और अगर किसी प्रकार की घटना घटी तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अपने थाना क्षेत्रों में रोजाना संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की चेकिंग करायें एवं लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण व पेन्डिंग प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें और अपने-अपने थाना क्षेत्र में रोजाना सक्रिय रात्रि गस्त करें जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान सराहनीय कार्यों के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों से पुलिस परसन आफ द मंथ चुने गये- उ0नि0 रमेश कुमार थाना कोतवाली, उ0नि0 आदर्श श्रीवास्तव थाना कोपागंज, उ0नि0 अजय तिवारी थाना मधुबन, उ0नि0 बेचू प्रसाद थाना हलधरपुर, महिला आरक्षी पूजा थाना सरायलखंसी, आरक्षी गोरखनाथ थाना दक्षिणटोला, आरक्षी विराट पटेल थाना मुहम्मदाबाद, आ0 परशुराम निषाद थाना रानीपुर, आ0 विवेक सिंह थाना चिरैयाकोट, आ0 गोरख कुमार थाना घोसी, आ0 धर्मेन्द्र सिंह थाना दोहरीघाट व महिला आरक्षी पुष्पा देवी महिला थाना को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।