एसडीएम ने किया सोनाडीह पुलिस चौकी के लिए दूसरी भूमि की तलाश
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। एसडीएम मोतीलाल यादव ने स्थानीय पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ सोनाडीह के नाम से स्वीकृत पुलिस चौकी के लिए दोबारा प्रयास किया गया जो चैनुपर गुलौरा ग्राम पंचायत में आराजी नं. 625 रकबा 0.0850 वर्ग मीटर की भूमि चिन्हित की गयी। जो मांग के अनुसार तीनगुना मिल गयी है। इससे पूर्व राजस्व अभिलेखों के साथ ग्राम सोनाडीह, टगुनियां में मौके का निरीक्षण किया गया लेकिन सफलता हाथ नही लगी। सोनाडीह में मंदिर परिसर में नवीन परती के नाम से भूमि मिली लेकिन पूर्व में देवी स्थल की टेढ़ी नजर हो जाने व अनहोनी हो जाने के भय से वहां प्रशासन ने हाथ डालने से हाथ खड़े कर दिये।
एसडीएम यादव की माने तो पुलिस विभाग ने पहले वाली पुलिस चौकी स्थल की भूमि को अस्वीकृत कर दिया है। इसके लिए धन स्वीकृत हो गया है उसका निर्माण एक कार्यदायी संस्था की ओर से शुरु किया जाना है। इसके कारण दूसरी भूमि की तलास करनी पड़ी।
इस मौके पर प्रभारी कोतवाल राम सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, लेखपाल कैशर जमाल, व मनीष मणि के अलावे सोनाडीह के प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।