बाइक चोरों का पुलिस द्वारा खुलासा, साहब, कब मिलेगी पत्रकार की चोरी गई बाइक
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। नगर में बाइक चोरों के हौसले पूरी तरह बुलंद हो चुके हैं। जिसके चलते कहीं न कही से बाइक चोरी की घटनायें सुनने को मिल ही जाती हैं।बाइक चोरों ने पुलिस को छकाने में भी कोई कोर-कसर बाकी नही रखी है। इसी को लेकर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन चोरी की बाइक बरामद कर एक बाइक चोर को जेल भेज दिया है ।
उल्लेखनीय है कि पलिया कोतवाली में इससे पूर्व तेजतर्रार कोतवाल संजय त्यागी व दीपक शुक्ल की तैनाती के समय बाइक चोरों में दहशत के चलते चोरी की घटनायें न के बराबर हो गयीं थीं। वहीं पूर्व पलिया कोतवाल संजय त्यागी ने चोरों के खिलाफ आपरेशन चलाकर 13 बाइकें भी बरामद की थी। जिसके बाद उनका तबादला हो गया था। इसी क्रम में पलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चरनजीत सिंह उर्फ चुन्नू पुत्र हरदेव सिंह, निवासी बाजारघाट थाना हजारा पीलीभीत को तीन चोरी की मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आखिर कब मिलेगी पत्रकार की बाइक
मामले का पुलिस सफल खुलासा कर चुकी है। बाइक चोर पुलिस हिरासत में है। बाइक भी बरामद हुई है। मगर पत्रकारों में इसके बाद रोष भी है। विगत दिनों एक पत्रकार की भी बाइक चोरी हुई थी। इस चोरी के सम्बन्ध में थाने पर प्राथमिकी भी दर्ज है और मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है। मगर आज तक पत्रकार की बाइक पुलिस बरामद करने में नाकाम है।