मऊ – बालिका सुरक्षा अभियान में 11 स्कूल/कालेजों में 4162 छात्राओं को किया गया जागरुक
संजय ठाकुर
मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में जुलाई माह दिनांक 01.07.19 से 31.07.19 तक चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.07.19 को जनपद के 11 थानों की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रार्न्तगत स्कूलों/कालेजों में नारी सुरक्षा हेतु छात्राओं को प्रशिक्षण दिया.
इस कार्यक्रम के तहत आज क्रमशः थाना चिरैयाकोट पुलिस टीम द्वारा श्री कृष्ण विद्यापीठ उ0 मा0 विद्यालय में 60 छात्राओं, थाना दक्षिणटोला पुलिस टीम द्वारा डानवास्को स्कूल में 900 छात्राओं, थाना दोहरीघाट पुलिस टीम द्वारा विंध्याचल राय इण्टर कालेज में 80 छात्राओं, थाना घोसी पुलिस टीम द्वारा देवरहां बाबा इण्टर कालेज में 61 छात्राओं, थाना हलधरपुर पुलिस टीम द्वारा राधाकृष्ण महाविद्यालय में 450 छात्राओं, थाना कोपागंज पुलिस टीम द्वारा मजीदुन निशा पी0 जी0 कालेज में 275 छात्राओं, थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा महात्मा बुध्द बालकल्याण इण्टर कालेज में 1405 छात्राओं, थाना मधुबन पुलिस टीम द्वारा महारानी इण्टर कालेज में 57 छात्राओं, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा राजदेव इण्टर कालेज में 200 छात्राओं, थाना रानीपुर पुलिस टीम द्वारा आजाद इण्टर कालेज में 70 छात्राओं, थाना सरायलखन्सी पुलिस टीम द्वारा फतिमा स्कूल ताजोपुर में 604 छात्राओं सहित कुल 11 स्कूलों/कालेजों में 4162 छात्राओं को महिला सुरक्षा उपाय, यूपी-100, 1090 वूमेन पावर लाईन, 181 महिला हेल्पलाईन, महिला प्रकोष्ठ तथा सुरक्षा के लिये क्या-क्या ध्यान देने योग्य बातों के सम्बन्ध में अहम जानकारियां दी गयी। इस दौरान भारी संख्या में स्कूल/ कालेज के छात्राओं सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे।