शाहजहांपुर तिलहर के समाचार इमरान सागर के साथ

ग्राम सभा की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा।

तिलहर/शाहजहाॅपुरः-ब्लाक की भुड़ेली ग्राम पंचायत की प्रधान रामलली ने जिलाधिकारी को शिकाती पत्र भेज कर अवगत कराया कि गांव के मुरली पुत्र खेमकरन अशोक व मुकेश पुत्रगंण मुरली तथा रक्षपाल पुत्र राम लड़ैते सर्वेश पुत्र कृपाल एंव फूलचन्द्र पुत्र सीताराम उक्त सभी मिल कर ग्राम सभा की जमीन पर इमारत का निर्माण करा रहे हैं। प्रार्थनी ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर यह भी बताया कि उक्त प्रकरण की शिकायत स्थानीय प्रशासन को नौ सितम्वर 2016 से लगातार लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यत से की जा रही है
लेकिन कोई कार्यवाही न होने के चलते उक्त दबंगगणं मन्दिर का रास्ता रोकने के साथ ही ग्राम सभा की जमीन पर अबैध रूप से निर्माण करा कर कब्जा कर रहे हैं। गावंवासियों द्वारा बिरोध किये जाने पर उक्त दबगं लोग गालीगलौज के साथ लाठी डण्डे लेकर मारामारी पर उतारू हो जाते हैं। जिलाधिकारी को लिखे शिकायती प्रार्थना पत्र में रामनिवास ओमकार अमित भूपराम आन्नद महिपाल मैकूलाल रामसिंह फकीरे लाल आदि दर्जनो गांववासियों ने ग्राम सभा की जमीन दबगों से बचाने हेतु प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर किये।

गंणपति अगले वर्ष जल्दी आना।

तिलहर/शाहजहाॅपुरः-नगर के मन्दिर में चल रहे गंणेश उत्सव का आज समापन हो गया। शोभा यात्रा के बाद हुआ मूर्ती बिर्सजन। मोहल्ला कुंवरगंज स्थित मन्दिर पर पांच सितम्वर से गणंश उत्सव चल रहा था जिसका आज समापन हो गया। गणपति के भक्तो ने हर्षोल्लास से मन्दिर से शोभा यात्रा निकाली जिसमें बंजरगंबली शिव र्पावति सहित देव स्वरूपो की आक्रषक झाकिंया चल रही थी। शोभा यात्रा में चल रहे महिलाओं पुरूषो और बच्चो ने जमकर रगं गुलाल खेला और भक्तिपूर्ण भजनो पर थिरकते हुये भगवान गणंपति का गुणंगान किया। इस दौरान भक्तो ने गंणपति वप्पा मौर्या गंणपति अगले वर्ष जल्दी आना के जयकारे लगाते हुये अपना हर्षोल्लास व्यक्त किया। शोभा यात्रा मन्दिर से चल कर कुंवरगंज सिंह कालोनी बनवारीपुर आदि मार्गो से गुजर स्टेशन रोड स्थित रस्तोगी धर्मशाला में विश्राम के लिये रूकी। धर्मशाला मं भक्तो के लिये भंडारे और जलपान की व्यवस्था की गई। रास्ते में कई जगहो पर भक्तो को जनपान कराया गया।यहाॅ से गणेश मूर्ती बिर्सजन के लिये लेकर भक्तगंण र्गराघाट रबाना हो गये। शोभा यात्रा में बालकृष्ण मराठा संजय मराठा सपा नेता सौरभ गुप्ता रवि ममतेश गुप्ता सुधीर गुप्ता दीपक गुप्ता अरूण गुप्ता मधुरेश गुप्ता अतुल राठौर विशाल रस्तोगी सुन्नदा मराठा प्रतिक्षा मराठा उज्जवला मराठा नितिन मराठा आदि सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

वैश्य समाज को राजनीति में आकर मोर्चा सभांलना चाहिये – सुमन्त।

तिलहर/शाहजहाॅपुरः-वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वाभीमान रथ का नगर के वैश्य समाज ने अभूतपूर्व स्वागत किया। नगर में स्वाभीमान रथ लेकर आये आखिल भारतीय वैश्य एकता परिष्द्ध के रास्टरीय अध्यक्ष डा0 सुमन्त गुप्ता का नगर के वैश्य समाज ने फूलमालाओं से अभूतपूर्व स्वागत किया। सभा स्थल पोटरगंज पुरानी गल्ला मण्ंडी में पहुंचने पर एक वार फिर उनका अभिन्नदन किया गया। उपस्थित वैश्य समाज को सवोधित करते हुये सगंठन के रास्टरीय उपाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने जमकर लताड़ा। उन्होने कहा कि आप लोग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से धर्मशाला अस्पताल आदि के लिये जमीन और सहयोग मांगते हो क्यूंकि तुम्हे अपनी शक्ति का अन्दाजा नही है। उन्होने जोशीले स्वर में कहा कि यह सब ना मागं कर उनसे अपन समाज के लिये बिधायकी का टिकिट मांगे क्यूंकि जब बिधायक आपका होगा तो यह सब चीजे खुद वा खुद आपके पास आ जायेगी। रास्टरीय अध्यक्ष ने माईक सभांलते ही उपस्थित वेश्य समाज के लोगो का अपने स्वागत और आन के लिये आभार जताया और कहा कि वैश्य समाज की ठीक वही हाल है जैसा कि राम भक्त हनुमान का था। उन्हे उनकी शक्ति का एहसास जामबंन्थ ने कराया था ठीक उसी तरह आपको आकी शक्ति का एहसास कराने के लिये आपके बीच आया हूॅ। श्री गुप्ता ने अपने जोशीले भाषण के माध्यम से वैश्य समाज के अहम पर चोट करते हुये कहाकि धार्मिक हो या सांस्कृतिक अथवा देश को टैक्स देने का हर मोर्च पर हमारा समाज अग्रणी है तो फिर मंथन करो कि राजनीति में हम फिसड्डी क्यूं हैं। डनहोने कहा कि जिस दिन वैश्य एसमाज का आपका बिधायक होगा कोई माई का लाल आपको तिरछी नजर से नही देख पायेगा आप सुरक्षित होंग लेकिन यह तभी होगा जब वैश्य समाज एकजुट हो जायेगा। रास्टरीय अध्यक्ष को कंछल गुछ व्यापार मंण्डल के नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कृष्ण मर्ती भेट कर सम्मानित किया। कार्यकर्म का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता एडवाकेट देवेन्द्र गुप्ता ने किया। इस दौरान हरीश गुप्ता सुधीर गुप्ता दुर्गेश गुप्ता नरेन्द्र मोदी सेना जिलाध्यक्ष महेश चन्द्र गुप्ता  सुनील गुप्ता विजय अग्रवार सुधीर अग्रवाल उपदेश गुप्ता किशन लाल गुप्ता आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

कोटेदार की लिस्ट में गड़बड़ झाला।

तिलहर/शाहजहाॅपुरः-तहसील क्षेत्र के ग्राम पीरी के निवासियों ने कोटेदार ओमेन्द पाल सिंह पर कार्ड सूचि में गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाते हुये बताया कि उक्त कोटेदार द्वारा अपने मनमाने तरीके से कार्ड सूचि में पात्रो के नाम कटवा दिये और दर्जनो फर्जी नाम शामिल करा दिये जो कि गांव में निवास भी नही करतें पीड़ित ग्रामीणो ने बताया कि कोटदारा द्वारा उन्हे पात्र होने के बाद भी राशन नही दिया जा रहा है जिसकी वह संबधित अधिकारियों से कई वार शिकायत कर चुके हैं। 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *