राशन वितरण के समय महिलाओं से अभद्रता
संजय ठाकुर
मऊ : खाद्य सुरक्षा अधिनियम में अभी धांधली का मामला शांत ही नहीं हुआ था कि राशन वितरण के दौरान महिलाओं से अभद्रता का मामला भी उजागर हो रहा है। सोमवार को घोसी तहसील क्षेत्र की खत्रीपार की दर्जनों महिलाओं ने कोटेदार पर संगीन आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में महिलाओं ने बताया है कि छह सितंबर को महिलाओं ने तहसील दिवस में राशन वितरण को लेकर पत्रक सौंपा गया था वितरण के माहौल को दृष्टिगत रखते हुए शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया था बीते 10 सितंबर को जब महिलाएं फिर राशन लेने गई तो वहां वितरण के समय कुछ लोगों द्वारा महिलाओं का हाथ पकड़कर अभद्र व्यवहार किया गया इसकी सूचना फोन पर प्रशासन को दी गई। महिलाओं ने आजमगढ़ डीआईजी को भी फोन से ही मामले को अवगत कराया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिलाओं ने घोसी थाने में प्रार्थना पत्र दिया कोई सुनवाई नहीं हुई। यह कहते हुए महिलाओं को भगा दिया गया कि यह उनके कार्रवाई क्षेत्र में नहीं आता। महिलाओं ने मांग किया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई की जाए।