मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग, अगर है आप किसी व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन तो जाने क्या है पुलिस का नया दिशा निर्देश

त्योहारों के मद्देनज़र जिलाधिकारी और एसपी ने किया अधिनस्थो संग बैठक

मऊ. आगमी त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 31.07.19 को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मऊ ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया गया कि आगामी सभी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारी कर ली गई। जिसमें जनपदीय पुलिस के साथ अन्य इकाईयां (एलआईयू, साईबर सेल व सर्विलांस सेल) को विशेष रूप से एलर्ट पर रखा गया है यदि कोई भी सोशल मीडिया के माध्यम से गलत/आपत्ति जनक पोस्ट अथवा कोई अफवाह फैलाता है तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

साथ ही साथ जनपद में थाना स्तर पर भी सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, चौकीदारों के उपस्थित में पीस कमेटी मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया है। इस दौरान सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सयुक्त रूप से निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किये गये है-

  • ग्रुप एडमिन वहीं बने जो ग्रुप के लिए पूर्ण जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व का वहन करने में समर्थ हो।
  • अपने ग्रुप के सभी सदस्यों से ग्रुप एडमिन पूर्णत: परिचित होने चाहिए।
  • ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा गलत बयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाये पोस्ट किये जाने पर या सामजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ग्रुप एडमिन को तत्काल उसका खण्डन कर उस सदस्य को ग्रुप से हटाना चाहिए।
  • अफवाह/भ्रामक तथ्य/ सामजिक समरसता के विरूध्द तथ्य पोस्ट होने पर सम्बन्धित थाना को भी तत्काल सूचना दी जानी चाहिए जिससे वैधानिक कार्यवाही हो सके।
  • ग्रुप एडमिन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर उन्हें भी इसका दोषी माना जायेगा और उनके विरूध्द भी कार्यवाही की जायेगी।
  • दोषी पाये जाने पर आईटी एक्ट/साईबर क्राईम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी।
  • किसी भी धर्म के नाम पर भावनाओं को आहत करन वाले पोस्ट किसी भी ग्रुप में डाले जाने पर समाज में तनाव उत्पन्न होने की सम्भवना रहती है ऐसे पोस्ट करने या किसी अन्य ग्रुप को फारवर्ड करने पर आईटी एक्ट व आईपीसी की सुसंगत धाराओं के आधार पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

जागरूकता अभियान के तहत जनपद में कुल 115241 छात्राओ को किया गया प्रशिक्षित

मऊ-मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश में बनी 12 टीमों द्वारा जनपद मऊ के 297 विद्यालयों में 01 जुलाई से आरम्भ किया गया जिसमें 06 से 12 वर्ष तक तथा 13 वर्ष से ऊपर तक की कुल 115241 छात्रायें सम्मिलित हुई। साथ ही साथ पुलिस विभाग के महिला एवं पुलिस कांस्टेबल द्वारा आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की विधियाँ बताकर जागरुक किया गया। जनपद के कुल 09 विकास खण्डों के विद्यालयों में यह कार्यक्रम थानाध्यक्षों एवं विद्यालय प्रबंधक के सहयोग से यह बालिका सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम काफी सफल रहा।

जनपद मऊ के 12 टीमों में महिला कल्याण विभाग से श्रीमती अनीता चैरसिया समाजिक कार्यकर्ता आई0सी0पी0एस0, श्रीमती रेनू पाण्डेय, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, आई0सी0पी0एस0, श्रीमती राखी राय, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र, श्रीमती अर्चना राय, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र मऊ, कृतिका राय जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र, श्रीमती रंजना मौर्या ,सुगमकर्ता 181 महिला हेल्प लाइन, श्रीमती सारिका दूबे, सुगमकर्ता 181 महिला हेल्प लाइन, श्रीमती विनिता पाण्डेय, सदस्य बाल कल्याण समिति, मऊ तथा महिला सामाख्या की ओर से श्रीमती इन्दू, जे0आर0पी0, महिला समाख्या, श्रीमती नीलम जे0आर0पी0, महिला समाख्या, श्रीमती उर्मीला जे0आर0पी0 महिला समाख्या, श्रीमती गीता, जे0आर0पी0, महिला समाख्या, श्रीमती बबीता जे0आर0पी0 महिला समाख्या एवं पुलिस विभाग से सेनापति सिंह उ0नि0 पुलिस विभाग, सविन्द्र राय उ0नि0 पुलिस विभाग,गंगाराम बिन्द उ0नि0 पुलिस विभाग,आदर्श श्रीवास्तव उ0नि0 पुलिस विभाग,जगदीश सिंह उ0नि0 पुलिस विभाग, अजय कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 पुलिस विभाग, रामआसरे कन्नौजिया उ0नि0, पुलिस विभाग,विनोद कुमार उ0नि0 पुलिस विभाग, कमला प्रसाद, उ0नि0, पुलिस विभाग,अशोक कुमार यादव उ0नि0 पुलिस विभाग, श्री शिव सागर उ0नि0 पुलिस विभाग, म0का0 मनीषा कुमारी, म0का0 गरिमा यादव, म0का0 पूजा, म0का0 दीपशिखा, म0का0 अंजली पासवान, म0का0 रेनू यादव, म0का0 किरन वर्मा, म0का0 पूजा यादव, म0का0 किरन, म0का0 अर्निका, म0का0 शैलेन्द्र रानी, म0का0 यादव सरोज देवी द्वारा जागरुकता अभियान कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। एक महीने चले विभिन्न कार्यक्रमों में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्वयं जाकर प्रतिभाग किया और बालिका जागरुकता अभियान को सफल बनाने हेतु स्वयं सुरक्षा से संबंधित तथा हेल्प लाइन से संबंधित जानकारी दी।

अंत में उक्त अधिकारियों द्वारा समापन कार्यक्रम में जागरुकता अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान देने की भूरी-भूरी सराहना की गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

अगर आप है व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन तो पुलिस द्वारा जारी इन निर्देशों का करे पालन

मऊ-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है कि सोशल मीडिया पर अभियव्यक्ति की स्वतन्त्रता अत्यन्त महत्वपूर्ण है तथा स्वतन्त्रता के साथ जिम्मेदारी भी आवश्यक है। प्रायः सोशल मीडिया पर समाचार के नाम पर बने ग्रुप तथ अन्य नाम से बने ग्रुप में कभी ऐसे समाचार या तथ्य भी प्रेषित हो रहे है, जिसकी सत्यता प्रमाणित नही है बिना पुष्टि के सीधे कट पेस्ट/फारवर्ड किये जा रहे है। इन शब्दो को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया तथा व्हाट्स एप/फेसबुक आदि के ग्रुप एडमिन एवं सदस्यो के लिए निम्नांकित निर्देश दिये जाते है।

ग्रुप एडमिन वहीं बने जो ग्रुप के लिए पूर्ण जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व का वहन करने में समर्थ हो, अपने ग्रुप के सभी सदस्यो से ग्रुप एडमिन पूर्णतः परिचित होने चाहिए, ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा गलत बयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाये, पोस्ट किये जाने पर या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ग्रुप एडमिन को तत्काल उसका खण्डन कर उस सदस्य को ग्रुप से हटाना चाहिए, अफवार/भ्रामक तथ्य/सामाजिक समरसता के विरूद्ध तथ्य पोस्ट होने पर सम्बन्धित थान को भी तत्काल सूचना दी जानी चाहिए, जिससे वैधानिक कार्यवाही हो सके, ग्रुप एडमिन द्वारा कोई कार्यवाही नही होने पर उन्हे भी इसका दोषी माना जायेगा और उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी, दोषी पाये जाने पर आई0टी0 एक्ट/साईबर क्राइम तथा आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओ के तहत कार्यवाही की जायेगी, किसी भी धर्म के नाम पर भावनाओ को आहत करने वाले पोस्ट किसी भी ग्रुप में डाले जाने पर समाज में तनाव उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है

ऐसे पोस्ट करने या किसी अन्य ग्रुप को फारवर्ड करने पर आई0टी0 एवं आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओ के आधार पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी, इस सम्बन्ध में समय-समय पर मा0 उच्च न्यायालय एवं मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने लिया शांति समिति की बैठक

मऊ-जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में ईदुज्जुहा बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त 2019 को चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाया जायेगा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि त्यौहार को बेहतर तरिके से मनाये जाने के लिए यह शान्ति समिति की बैठक बुलायी गयी है इसमें आप सभी सम्मानित लोगों की जिम्मेदारी इमानदारी से निभानी होगी जिससे कि शहर में अमन चैन से हर व्यक्ति त्यौहार को मना सके। शासन प्रशासन आपके साथ हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा बताया गया कि जनपद में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे तथा उसे अन्य क्षेत्रों में न फैलने दें अफवाहों को व्हाटएप एवं फेसबुक के माध्यमों से फैलाये जायेगें जिसके लिए पुलिस की टीम लगा दी गयी है

जिस भी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाया जायेगा उसकी गिरफ्तारी की जायेगी और कठोर कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होने बताया कि त्यौहार खुशियों का प्रतिक होता है इसमें आपसी प्रेम भाव अति आवश्यक है। उन्होने यह भी बताया कि जो क्रियाएं पराम्परागत चलती आ रहीं हैं उसे नही रोका जायेगा लेकिन उन पराम्परागत क्रियाओं में अपसी प्रेम भाव होने चाहिए अन्यथा कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्होने बताया कि यदि प्रशासन आपका सहयोग कर रहा है तो यह आप का भी दायित्व है कि आप भी इमानदारी से प्रशासन का सहयोग करें, क्योकि इस आपसी सहयोग से ही किसी भी समस्या का निदान किया जा सकता है। इसी कड़ी में उन्होने बताया कि एस0पी0ओ0 टीम का चिन्हिकरण कर चारों तहसीलों के अन्तर्गत क्षेत्रों में तैनात किये जायेगें।

उन्होने बताया कि जनपद के किसी भी क्षेत्रों में दुकानें खुली हैं यदि उन दुकानों पर महौल खराब किये जाने की चर्चा की शिकायत आयी तो उस दुकान को बन्द करा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि जनता फूल की तरह है इस फूल के साथ यदि कोई भी खिलवाड़ करेगा तो उसका अन्जाम बुरा होगा क्योकि उस फूल के रखवाले हम है। दोषियों को किसी भी दशा में बक्सा नहीं जायेगा। नगर पालिका चेयरमैन तैयब पलकी द्वारा बताया गया कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यह जरूरी होगा कि हम प्रशासन के नियमों का पालन करें तथा उनका सहयोग करें, उन्होने शहर में सुवरों के कारोबारियों की शिकायत की गयी कि वे शहर से बाहर सुवरों का कारोबार करें। उन्होने बताया कि शहर में साफ-सफाई से संबंधित शिकायत टोल फ्री नम्बर 18001034606 पर दर्ज करायें।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत सुबोध कुमार द्वारा विद्युत से संबंधित समस्याओं को विस्तारपूर्वक उन्होने बताया गया कि शहर के अन्दर अवैध कनेक्शन की सख्या ज्यादा होना तथा जिस वाट का कनेक्शन है उस वाट से ज्यादा लोड का खपत करने के कारण जगह-जगह ट्रान्सफार्मर जल जा रहें है जिसके कारण विद्युत की समस्या उत्पन्न हो रही है। अबैध कनेक्शनधारी तथा अधिक लोड वाले लोगों का चिन्हिकरण अभियान चलाकर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि लोग विद्युत विभाग का सहयोग करें विजली की समस्या नहीं होगी। प्रदीप वर्मा द्वारा बताया गया कि 12 अगस्त को बकरीद एवं श्रावण मास का अन्तिम सोमवार दोनों एक ही साथ होने के नाते जनपद में भीड़ जैसी की स्थिति बनी रहेगी जिसको विशेष ध्यान देने की जरूरत है। दिनेश भारती रामलीला कमेटी द्वारा बताया गया कि त्यौहार के दिन शहर में विजली, पानी, जाम एवं साफ-सफाई की समस्या अधिक रहती है, इसी के साथ बकरीद के दिन कुर्बानी करने के बाद शहर में कटे हुए जानवरो के चमड़े खुले में न फेके इसे गढ्ढा खुदवाकर ढक दे।

भरत लाल राही द्वारा बताया गया कि फाटक से ढेकुलिया घाट पुल तक सड़क खराब हो गयी है। उस रास्ते से कावरियों का आना-जाना है उसे ठीक कराने की मांग की गयी। इसीक्रम में कुर्थीजाफरपुर में रोड़ पर अतिक्रमण की शिकायत की गयी तथा सरवाॅ एवं आदेडीह में नाले की समस्या बतायी गयी। उन्होने बताया कि कुर्बानी के साथ-साथ हम अपने जजबातो, तनावों एवं आपसी भेद-भाव जैसे तमाम बातो की भी कुर्बानी करें जिससे जनपद में अमन शान्ति बनी रहे। इसीप्रकार उन्होने शिकायत की कि काॅशीराम शहरीय आवास एवं पाॅवर हाउस कालोनी तथा रेलवे कालोनी का आवश्यक निरीक्षण किया जाये कि इसको आवंटित है और कौन रह रहा है। मौलाना खुर्शिद द्वारा बताया गया कि शहर में अमनो चयन से त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। यह त्यौहार शांति एवं भाई चारे का प्रतिक है।

मौलाना इस्तेखार द्वारा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करने के लिए बताया गया कि कहने से ज्यादा करने की जरूरत है जनपद के सभी मस्जिदो पर नमाज अदा करने के समय पत्र के माध्यम से सूचना सबको दी जाये कि बकरीद के त्यौहार पर जो भी जिम्मेदारी दी जाये उसे इमानदारी से निभाये जिससे जनपद की शांति व्यवस्था बनी रहे। पूर्व चेयर मैन अरशद जमाल द्वारा शिकायत किया गया कि हठ्ठी मदाड़ी के क्षेत्र में बीजली की ज्यादा समस्या है यदि इस समस्या का समाधान समय से नही हुआ तो आने वाले समय में निश्चित रूप से बड़ा विवाद का कारण बन जायेगा।

उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाईन्ट मजिस्टेट/उप जिलाधिकारी सदर, नगर मजिस्टेट, जिला सूचना अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, श्रीनिवास राय, डा0 इनामुल्ला, मो0 अमीन कुरैशी, इब्राहिम सेवक, अबु फैसल, संजय वर्मा, मकसूद खाॅ, उमा शंकर ओमर, रामगोपाल, लाल जी वर्मा सहित सम्बन्धित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

बैंक से पैसे निकाल घर जाते व्यक्ति से झांसा देकर हुई छिनैती

मऊ – घोसी कोतवाली के जामडीह निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को  बैंक से पैसा निकाल कर घर जाते समय झांसा देकर छीन लेने को लेकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दिया है।वही कोतवाली पुलिस ने इस को लेकर कोई तहरीर मिलने से अनिभिज्ञता जाहिर किया है।

तहरीर के अनुसार  कोतवाली क्षेत्र के जामडीह  निवासी अब्दुल अली पुत्र अब्दुल गफ्फार का घोसी यूनियन बैंक में खाता संचालित है ।वे सोमवार को लगभग तीन बजे अपने खाते से अड़तालीस हजार रुपये निकाल कर पैदल ही घर जा रहे थे। कि हनुमान मंदिर बस स्टेशन घोसी के पास मारुति कार सवारों ने उसके पास आकर  लड़के का नाम लेकर हाल चाल पूछने लगे और कार में बैठाकर चलने लगे ।जब मधुबन मोड़ पर रोकने को कहा तो चाकू दिखाकर पैसे छीन कर फोर लेन बाईपास पर छोड़ कर चले गये।उन्होंने आरोप लगाया है कि पैसे छिनने से पहले एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन से फोन कर पूछा कि क्या पैसे निकल गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *