बेटी के लिये उपवास पर बैठे कांग्रेसी
तारिक खान
प्रयागराज: उन्नाव की बलात्कार पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय उपवास के लिये सुबह 11 बजे पहुँच गयें हालाकि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्राधिकारी चतुर्थ रतनेश सिंह, कर्नलगंज प्रभारी और दो दरोगाओं को भारी फोर्स के साथ परिसर में तैनात कर दिया गया।
कांग्रेसियो के उपवास में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाड़े भी जमे रहे, उपवास पर बैठे कांग्रेसियो का कहना था की आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी की सज़ा दी जाये और पीड़ित बेटी के परिवार को न्याय दिलाने के लिये प्रदेश सरकार ठोंस कदम उठाये।
उपवास पर बैठे कांग्रेसियो का आरोप था की प्रदेश सरकार की लच्चर कानून व्यवस्था के कारण बेटियाँ अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। कांग्रेसियो का उपवास शाम 5 बजे नगर मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर समाप्त हुआ। ज्ञापन देने वालो में नफीस अनवर, मुकुन्द तिवारी, संजय तिवारी, हसीब अहमद, अनिल पाण्डेय, तलत अज़ीम, विजय मिश्रा, विवेकानंद पाण्डेय आदि उपस्थित थे।