तीन तलाक के पक्षधर लोगों को सबक सिखाएगा कानून, पक्ष में मुखर हुईं महिलाएं
तारिक़ खान
प्रयागराज। राज्य सभा में तीन तलाक के खिलाफ बिल पास होने से उन महिलाओं को तसल्ली है जो इस प्रथा के विरोध में तो थीं लेकिन, इस्लामी रस्म की पाबंदी उन्हें मुखर होने से रोक रही थी। पुरुषों के एक झटके में तलाक-तलाक-तलाक कह देने से जिनका जीवन ही अंधकारमय हो गया, उन्हें इस कानून से इंसाफ मिलता नजर आ रहा है। मंगलवार को राज्य सभा में बिल पास होने के बाद कुछ जागरूक महिलाएं मुखर हो उठीं।
अब तलाक से पीडि़त महिलाओं को इंसाफ मिलेगा : असमा बेगम
करेली में 16 मार्केट के समीप रहने वाली असमा बेगम के अनुसार जिन महिलाओं को तलाक देकर उनकी जिंदगी बर्बाद की गई, उनके संघर्षों से तीन तलाक के खिलाफ मुहिम आगे बढ़ सकी। और सरकार के प्रयास से सफलता भी मिल गई। कहा कि इस बिल के पास होने से तलाक से पीडि़त महिलाओं को इंसाफ मिलेगा।
अहम रखने वाले मर्द अब डरेंगे : रशीदा
अकबरपुर निवासी रशीदा खान के मुताबिक अहम रखने वाले मर्द जो एक झटके में तलाक देकर महिलाओं को अंधकारमय जीवन जीने के लिए मजबूर कर देते हैं, इस कानून से उनमें डर उत्पन्न होगा। ऐसे लोगों के सिर पर भी कार्रवाई की तलवार लटकेगी तो ही इस प्रथा पर रोक लग सकेगी।
यह कानून ऐसे मर्दों की नाइंसाफी को रोकेगा : अमीना
रोशनबाग निवासी अमीना बेगम कहती हैं कि तीन तलाक की प्रथा से बेबस महिलाओं पर अत्याचार होता रहा है। पुरुष निकाह के बाद मनमर्जी से तलाक देकर महिलाओं को उनके हाल पर छोड़ देते हैं। कम से कम यह कानून ऐसे मर्दों की इस नाइंसाफी को रोकेगा।
जागरूक नारियों की बदौलत मुहिम में मिली कामयाबी : असगरी बेगम
रसूलपुर की रहने वाली असगरी बेगम ने कहा कि कुछ जागरूक नारियों की बदौलत तीन तलाक के खिलाफ मुहिम आगे बढ़ी और आज कामयाबी भी मिल गई। कहा कि यह कानून तलाक के पक्षधर लोगों के लिए सबक है।
कानून बनाकर भाजपा ने पूरा किया संकल्प
केंद्र सरकार ने राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास कराके मुस्लिम महिलाओं के साथ धर्म की आड़ में हो रहे अत्याचार पर रोक लगाते हुए अपने संकल्प को पूरा किया। भाजपा प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल पास होने पर सदर बाजार में जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐतिहासिक कार्य किया है। जिस की पूरे विश्व में सराहना हो रही है। देश के प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास धेय वाक्य को प्रमाणित किया है।
इस मौके पर नादिर खान, बरखा प्रकाश, रेशमा, नाजिमा, साजमीन, गुडिय़ा, मुश्ताक अहमद, संदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।