हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़ लेकर पहुँचे कांवड़ियों के स्वागत को उमड़े शिव भक्त
गौरव जैन
रामपुर – हरिद्वार और ब्रजघाट से पैदल चलकर कावड़ लेकर लौटे कावड़ियों के स्वागत में शिव भक्तों ने जगह जगह भंडारे , विश्राम करने के लिये टेन्ट ,जूस ,कोल्ड्रिंक्स एवं फल वितरित किये । कावड़ियों के मनोरंजन के लिए शिविर में डीजे का इंतेजाम भी किया गया डीजे पर शिव तांडव नृत्य के साथ कावड़िये खूब झूमे, कई शिविर की झांकी में सुंदर नृत्य कलाकारों द्वारा किया गया ।
नेशनल हाईवे 24 पर रामपुर के शिव भक्तों ने कावड़ियों की सेवा करने के लिए मुरादाबाद के दलपतपुर से लेकर पनवड़िया तक और अजीतपुर से पँजाब नगर तक श्रद्धालुओं ने शिविर लगाएं जिसमे कावड़ियों के लिये विश्राम से लेकर भोजन, जूस, पेयजल, पकौड़ी, हलुआ आदि की सुविधाएं महोया कराई गई। कावड़ियों में केवल पुरुष ही नही महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे जो नन्गे पैर पैदल चलकर कावड़ लाए।
शिविर लगाने वालों में pnn 24 न्यूज़, वैश्य समाज रामपुर, कावड़िया रक्षा दल, भारतीय श्री माली महासभा, वीर खालसा सेवा समिति, चड्ढा परिवार, श्री भोले बाबा भंडारा समिति, इनिशिएटिव मानस फाउंडेशन, लायंस क्लब विराट संस्थाएं शामिल रही।