मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उधोग बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न
गौरव जैन
रामपुर – मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ उद्यमियों की समस्याओं का भी निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय।
उद्यमियों ने बताया कि नूर महल से हाइवे तक नाले पर अतिक्रमण हटाने तथा बारिस में पानी की निकासी न होने के कारण नालियां अवरूद्ध हो जाती है, जिस पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में आयोजित बैठक में उद्यमियों द्वारा दिए गए समस्याओं का निराकरण के साथ ही तत्काल अतिक्रमण को हटा कर नाले की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
बैठक में उद्यमियों द्वारा विद्युत ट्रांसफर्मर एवं जर्जर लाइन, शहर क्षेत्र में पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय न होने, शहर में बीमारियों से बचाव के लिए फागिंग की व्यवस्था, लघु उद्योगो को बढ़ावा देने के लिए चीनी मिल की खाली जमीनों पर छोटे-छोटे उद्योग लगाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को यथा शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा ने उद्यमियों से औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के सम्बन्ध में अवगत कराया कि कॉमन एप्लीकेशन फार्म आधारित एकल मेज व्यवस्था, निवेश मित्र की सुविधा उपलब्ध करायी गई है जिसके अन्तर्गत उद्योग सम्बन्धित द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र कॉमन एप्लीकेशन फार्म के माध्यम से ही प्राप्त किए जाने का प्राविधान है।
इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं व्यापार मंडल से संदीप सोनी, राजीव शर्मा, शुएब खाँ, हारिश शम्सी, शैलेन्द्र शर्मा, मुकेश आर्य, नरेश अरोरा, अमित अग्रवाल, अवतार सिंह आदि उपस्थित रहे।