भाजपा के बूथ अध्यक्षों एवं सेक्टर प्रभारियों का हुआ सम्मेलन
रूपेंद्र भारती
घोसी (मऊ). घोसी विधान सभा के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय की अध्यक्षता में घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित सर्वोदय पीजी कालेज के सभागार में बुधवार को बूथ अध्यक्षों एवं सेक्टर प्रभारियों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें गोरखपुर महानगर के प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने धर्मग्रन्थ गीता एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की संबोधित करते हुए कहाकि हमारे लिए बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी ही मेहनत एवं बल पर अधिकांश सीट भारी बहुमत से जीते और उन्ही कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के बल पर आगामी चुनाव ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे। इस उप चुनाव में हमारे कार्यकर्ता भारी मतों से जिताने का संकल्प लेकर जायेंगे। घोसी में जीत का जश्न फूलों से मनाया जायेगा। विधान सभा घोसी के उपचुनाव के प्रभारी एवं केबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं प्रदेश सरकार के बन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहाकि घोसी एक ऐसी जगह है जहां से भाजपा ने घोसी के विधायक फागू चौहान को मंत्री बनाया। फिर इसके बाद बिहार प्रदेश का राज्यपाल बनाकर गरीबों का सम्मान बढ़ाया। उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं से ऐसी ही उत्साह बनाये रखने का अपील करते हुए कहाकि कार्यकर्ता सबके दुःख सुख में सामान रुप से सहभागी बनें। प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ला एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष डाक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने कहाकि विरोधियों के अवैध जुड़े मतदाता को कटवाने का काम करें परन्तु जो वास्तविक मतदाता है उसे जोड़बाने का भी कार्य करें । एक जनवरी 2020 तक 18वर्ष पूर्ण करने वाले युवा ला नाम मतदाता सूची में सितम्बर माह में फार्म भरकर जुड़वाले।
इस अवसर पर विधायक श्रीराम सोनकर, जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय,पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त,एच एन सिंह पटेल,शंकर मद्देशिया,मंगरू प्रसाद गुप्त, शकुन्तला चौहान , फिरोज तलवार , डाक्टर शहनवाज खान , मुन्नाप्रसाद राजभर , मुन्ना प्रसाद गुप्ता , रविन्द्रनाथ उपाध्याय , विश्वनाथ विश्वकर्मा , भरत भईया , योगेन्द्रनाथ राय , मनोज राय , अरिजित सिंह , मुन्ना दुबे , डाक्टर सीताराय , बिन्दु सिंह , मनोज साहनी , नवनीत चौरसिया , आनन्द चौधरी , अतुल शर्मा , प्रवीण गुप्ता , सरोज सिंह आदि उपस्थित रहें