नवदिवसिय श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव का शुरू हुआ आयोजन
मुकेश यादव
मऊ. फतेहपुर मण्डाव मधुबन तहसील क्षेत्र के मोलनापुर में स्थित ऋषि रामनरेश पीजी कालेज में नवदिवसिय श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव मंचन में पहले दिन ब्रजधाम रामकृष्ण लीला संस्थान वृन्दावन के कलाकारों ने श्रीकृष्ण जी जन्मोत्सव हुआ । इस दौरान पूरा माहौल श्रीकृष्ण के जय जयकारो से भाव विभोर हो गया ।
मंगलवार की रात्रि को वृन्दावन से आये कलाकारों श्रीकृष्ण जी के रासलीला में पहले दिन कंश के बहन की शादी वासुदेव जी के साथ हुआ। इस दौरान वह कंश अपने बहन को विदा करने को तैयारी किया तब तक कंस को भविष्यवाणी हुई कि तुम्हारे बहन का जो आठवें पुत्र होगा वह ही तुम्हारा अंत करेगा। इसको लेकर कंश ने अपने उस परिवार को कैद कर लिया। उसने सभी सात पुत्रो का वध कर दिया आठवें पुत्र श्रीकृष्ण का जन्म होने पर उनको वृन्दावन लेकर चले जाते है।
उसके बाद श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव होने पर पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है इस वृन्दावन के कलाकारों के मंचन से जय जयकार होता है। इस मौके पर कलाकार नारायण शर्मा, पवन शर्मा, प्रेम पांडेय, सतीश मिश्रा, राजू मिश्रा, कौशल शुक्ल रहे आयोजक ब्लाक प्रमुख ऐष्वर्या यादव, इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्रमणि यादव गुड्डू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमायन यादव, रमेश यादव आदि रहे.