मोक्ष की नगरी काशी में सर चढ़कर बोलता अपराध –  पुलिस पिकेट के दस कदम दूरी पर सर्राफा व्यवसाई को गोली मार कर किया लाखो की लूट

शिव शंकर जायसवाल/ अशरफ खान

वाराणसी। मोक्ष की नगरी काशी लगता है अपराधो की नगरी बनती जा रही है।  आये दिन होती अपराधिक घटनाओ ने शहर को सहमा दिया है।  बढ़ते अपराध ने कही न कही से पुलिस के इकबाल को भी चुनौती दे रखा है।  लगातार होते अपराध पर जितना वाराणसी पुलिस सख्त होती है अपराध उतना ही बढ़ता जा रहा है।

ताजा मामला वाराणसी के कछवा बाज़ार का है जहा बदमाशो ने एक सर्राफा कारोबारी को गोली मार कर लाखो की लूट को अंजाम दिया है।  घटना में सर्राफा कारोबारी गंभीर रूप से घायल है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार पुलिस बूथ से चंद कदम दूर कछवा रोड चौराहा पर गुरुवार शाम बदमाशों ने सराफा कारोबारी संजय जायसवाल (50) को गोली मार कर आभूषण से भरा झोला लूट लिया। दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने छह से सात राउंड हवाई फायरिंग भी की। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहोल बन गया और क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सराफा कारोबारी को भुल्लनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है। घटनास्थल से । 32 बोर की पिस्टल के नौ खोखे बरामद हुए हैं। बाजार में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर पुलिस बदमाशों को चिह्नित करने के प्रयास में जुटी है।

बताते चले कि भदोही जिले के औराई थाना अंतर्गत महराजगंज गांव के मूल निवासी संजय जायसवाल करीब 10 साल से कछवा रोड में ही मकान बनवा कर रहते हैं। कछवा रोड-कपसेठी मार्ग पर टमाटर सिंह का कटरा में संजय की आभूषण की दुकान है। शाम को दुकान बंद कर संजय झोले में आभूषण रखकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए।

दो बदमाश संजय के पास पहुंचे। इनमें से एक ने हवाई फायर कर संजय से झोला छीनने का प्रयास किया तो उन्होंने विरोध किया। इस पर दूसरे बदमाश ने संजय को दो गोली मार दीं और झोला छीन लिया। इस बीच दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने छह से सात राउंड हवाई फायरिंग की। फिर सभी कपसेठी की ओर भाग निकले।

संजय ने पुलिस को बताया कि करीब तीन सौ ग्राम सोना और छह किलो चांदी के जेवर बदमाश लूट ले गए। इसकी अनुमानित कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। डॉक्टरों ने बताया कि एक गोली संजय के दाएं सीने को पार कर गई है, जबकि एक बाईं हथेली पर लगी है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर जहा पुलिस पहुची और अपनी तफ्तीश शुरू किया वही सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू और एसपी ग्रामीण एमपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। अन देखना ये होगा कि आखिर कब इस घटना का पुलिस खुलासा कर पाती है.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *