सपना चौधरी ने किया प्रचार फिर भी मामूली अंतर से जीत सके गोपाल कांडा सिरसा सीट
अब्दुल बासित मलक
हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट मामूली अंतर से जीत ली। निर्वाचन आयोग कार्यालय के अनुसार कांडा ने अपने निकटतम उम्मीदवार निर्दलीय गोकुल सेतिया को 602 वोटों से हराया।
गोपाल कांडा पूर्व हरियाणा की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं जानी मानी हरियाणवी गायिका सपना चौधरी ने कांडा के लिए प्रचार किया था जिससे भगवा दल को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। पूर्व मंत्री कांडा हरियाणा में एक प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती हैं। उनका नाम तब सुर्खियों में आया था जब उनकी एअरलाइन कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी।
गोपाल कांडा की एमएलडीआर एअरलाइन में एयर होस्टेस गीतिका शर्मा काम करती थी। साल 2012 में पांच अगस्त को वह उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने घर में मृत मिली थी। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उन्होंने गोपाल कांडा और उनकी एक कर्मचारी अरुणा चड्ढा द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की वजह से अपनी जान देने की बात कही थी।