दीपोत्सव का हुआ आयोजन
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा (मऊ). शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय कइयाँ पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त बच्चे ,शिक्षक और प्रबंध समिति के सदस्य तथा ग्रामवासी सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम सभी के द्वारा विद्यालय परिषर की सफाई की गई । दीपोत्सव के महत्व का वर्णन करते हुए अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि यह पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के वनवास के बाद अयोध्या वापस आने की खुशी में अयोध्या वासियों द्वारा मनाया गया था, उसी की याद में हर वर्ष दीपावली पर दिये जलाकर दीपोत्सव मनाया जाता है ।
इस पर्व का एक महत्वपूर्ण संदेश यह भी है कि समाज में फैले हुए समस्त प्रकार के अंधकार को विद्यालय और शिक्षा द्वारा ही मिटाया जा सकता है। बच्चों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार ने कहा कि यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का भी बोध कराता है और विद्यालय में दीपोत्सव मनाने की परंपरा पहले भी थी तथा शासन की मंशा के अनुरूप हम इस वर्ष भी मना रहे हैं । यह पर्व हमें अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है और विद्यालय परिसर में इस तरह की परंपरा का निर्वहन करने से समाज में फैली हुई अशिक्षा और अंधकार तथा अस्वच्छता को दूर करने का संदेश जा रहा है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लालसा सिंह ,नंदिनी, अंजली वर्मा ,संगीता सिंह, सरिता सिंह, संगीता खरवार, ओम बृजेश, एकमी, शारदा, अंजलि, अंकिता, चंदन, राकेश, विशाल, अमरजीत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।