अतिरिक्त साधारण बोगी में कश्मीर से वापस हुवे पश्चिम बंगाल के श्रमिक
निसार शाहीन शाह
श्रीनगर. कश्मीर में गैर प्रांतीय मजदूरों पर आतंकी हमलों से उपजे हालात में हजारों की तादाद में श्रमिक अपने-अपने गृह राज्य लौट चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को पश्चिम बंगाल के 140 मजदूरों को सियालदह एक्सप्रेस में अतिरिक्त जनरल बोगी से घर रवाना किया गया। विशेष बोगी पर रिलीफ ऑपरेशन, गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल लिखा हुआ था।
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए रेलवे से सहयोग मांगा था। इस पर रेलवे ने ट्रेन में श्रमिकों के लिए अतिरिक्त जनरल बोगी लगवाई। मजदूर शनिवार शाम इसी से अपने गृह राज्य भेजे गए। रेलवे के डीटीएम चेतन तनेजा ने बताया कि मजदूरों को आपात स्थिति में घर भेजने के लिए अतिरिक्त बोगी की व्यवस्था की गई है। शनिवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच 140 मजदूरों को सियालदह एक्सप्रेस से रवाना किया गया है। इससे पूर्व जम्मू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गहमागहमी रही। सुरक्षा अमला भी तैनात रहा।