एसएसबी और पुलिस की संयुक्त गश्त में मिली सफलता, गोकुल धाम के पास से ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी एसएसबी और पुलिस संयुक्त अभियान के दौरान पलिया के गोकुलधाम सोसायटी के नजदीक एक मादक पदार्थ के तस्कर जिसका नाम रमेश कुमार निवासी गांव लालपुर ढाका को 20.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया।
जब पुलिस और एसएसपी टीम के द्वारा संयुक्त गस्ती की जा रही थी तो उसी दौरान मुखबिर ने बताया कि एक व्यक्ति गोकुलधाम सोसायटी के पास ब्राउन शुगर लेकर पटीहन रोड की तरफ जाएगा। सूचना पर विश्वास पर एसएसबी और पुलिस की टीम के द्वारा गोकुलधाम सोसायटी के पास नाका लगाया गया ! सोर्स के द्वारा बताए गए शख्स के आने पर दबिश देकर उसको पकड़ लिया गया जिसके पास से 20.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। बरामद सामान की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 11 लाख से बताई जा रही है।
पकड़े गया व्यक्ति लालपुर ढाका पुलिस स्टेशन पलिया जिला लखीमपुर खीरी का रहने वाला है उक्त व्यक्ति काफी दिनों से इस धंधे में संलिप्त था कार्यवाहक कमांडेंट 39 वी वाहिनी एसएसबी गदनिया संजीव कुमार ने बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसका नाम रमेश कुमार है काफी दिनों से इस कार्य में लिप्त है तो इस पर काफी दिनों से नजर रखी जा रही थी।
इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले टीम के नाम इस प्रकार हैं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मुनींद्र नाथ चौधरी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विशंभर दत्ता, सिपाही धीरज पासवान सिपाही अरुण कुमार सिपाही उदय बर्मन सिपाही निगम संदीप और पुलिस की तरफ से इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव सबइंस्पेक्टर केके यादव सबइंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव और हवलदार भारत लाल थे।