वैश्य समाज द्वारा सड़क पर जीवन व्यतीत कर रही महिला को पहुँचाया आश्रम
गौरव जैन
रामपुर – दिनांक 12-12-2019 की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा pnn24 के मंडल अध्यक्ष एवं वैश्य समाज के जिला महामंत्री मनोज गोयल को फोन द्वारा सूचना मिली कि वैश्य समाज की एक महिला पुराना गंज माई का थान मंदिर के पास तीन चार दिन से सड़क पर अपना जीवन व्यतीत कर रही है। इसकी जानकारी मनोज गोयल ने वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल एवं मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल के साथ और पदाधिकारियो को दी जिस पर सभी पदाधिकारी पुरानागंज माई का थान मंदिर पहुँचे और उस महिला को ढूढने का प्रयास किया लेकिन महिला का कोई पता नही चल पाया।
महिला के बारे में सराफा व्यापारियों से जानकारी की गई तो पता चला कि महिला पुराना गंज सराफा बाजार निवासी अरुण सिंघल की तलाकशुदा तीसरी पत्नी उम्र लगभग 42 वर्ष है और मानसिक रूप से बिशिप्त है तथा वह अरुण सिंघल के घर के बाहर बैठी रहती है और अपने बच्चे को एक बार दिखाने की मांग करती रहती है । जिस समय मंदिर खुलता है तो वह मंदिर में समय व्यतीत करती है। लड़की का परिवार उझानी जिला बदायूँ में रहता है जिसमे महिला के माता पिता और भाई भाभी है, लेकिन वो भी इस महिला का कोई ध्यान नही रखते है और अरुण सिंघल का परिवार भी इस महिला से कोई सहानुभूति नही रखते है.
अरुण सिंघल इस महिला से मुंह छुपा कर अपने घर मे आते जाते है तथा दुकान पर भी नही बैठते है अगर मोहल्ले के लोग उस महिला का खाने पीने का इंतजाम करते है तो अरुण सिंघल मोहल्लेवासियों से लड़ते झगड़ते है। पदाधिकारियो द्वारा महिला को बहुत खोजने के बाद पदाधिकारी बापिस लौट गए। शाम करीब 7 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा pnn24 के जिला प्रभारी एवं वैश्य समाज के मीडिया प्रभारी गौरव जैन को सूचना मिली कि उक्त महिला इस समय माई का थान मंदिर के पास घूम रही है। गौरव जैन तथा सभी पदाधिकारियों ने उक्त जगह पहुँच कर महिला को अपनी देख रेख में लिया और महिला थाना सूचना दी । महिला थानाध्यक्ष रीना ने बताया कि वह पहले खुद 2 बार इस महिला को उसके घर उझानी भेज चुकी है।
समाज के लोगो की मदद करते हुए महिला थानाध्यक्ष रीना ने महिला को देर रात हो जाने के कारण थाने में रूकने की इजाजत दी। दिनांक 13-12-2019 की सुबह जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल एवं सभी पदाधिकारी महिला थाने पहुँच कर महिला को पटवाई ले जाकर आश्रम में रुकने की व्यवस्था की । जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने आश्रम के संचालक जमील का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल , मंडल उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल , जिला महामंत्री मनोज गोयल , चंदन रस्तोगी , विवेक अग्रवाल , आशीष अग्रवाल , गौरव जैन , संजय अग्रवाल , वीरेश सिंघल , सौम्य सिंघल , सरिता सिंघल , सोनी अग्रवाल , पूजा जैन , पूनम अग्रवाल , आदि मौजूद रहे।