नहीं हुआ भगवान सूर्य का दर्शन दिन भर कड़ाके की ठंड में ठिठुरते रहे लोग
बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा(मऊ) वैसे तो आज सुबह सूर्यग्रहण का प्रभाव होने से प्रातः लगभग आठ बजे से ग्यारह बजे तक सूर्य देव का दिखना मुश्किल था ।किंतु आज पूरे दिन आकाश में सूर्य के दर्शन नहीं हुए।परिणाम यह हुआ कि मौसम में गलन बढी और दिनभर ठंड के कारण लोग ठिठुरते रहे।
ठंड की समस्या से जूझते लोगों ने घरों में दुबकना ही मुनासिब समझा। बहुत जरुरी होने पर ही बाहर निकले। क्षेत्र के गडवा,पहसा,चकरा, जमदरा, सहुआरी, सरयाँ,थलईपुर, खड़ार गाड़ी सहित तमाम गाँवों में लोग अलाव की व्यवस्था न होने से परेशान दिखे।कहीं-कही स्वयं लकड़ियाँ इकठ्ठी कर या घास -फूस अथवा गत्ते जलाकर ठंड अपने को बचाने का प्रयास करते लोग देखे गए। कुछ लोगों का कहना था कि पूर्व के वर्षों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से अलाव की व्यवस्था हो जाती थी लेकिन इस साल अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है।