प्रदेश के 8 जिलो में इंटरनेट सुविधा हुई बंद
मो. कुमैल / हर्मेश भाटिया
लखनऊ नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को देखते हुए राज्य के आठ जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। अभी तक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर, बुलंदशहर, मुज़फ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, संभल, अलीगढ़ और गाजियाबाद में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। हालांकि अब तक लखनऊ में इंटरनेट सेवाओं पर रोक नहीं लगाई गई है, जहां बीते हफ्ते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई थीं।
न्यूज एजेंसी ANI यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) पीवी रामा शास्त्री के हवले से कहा, ‘हमने राज्य के अलग-अलग जिलों में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है और लोगों के साथ बातचीत की है। उन्होंने कहा कि आठ जिलों में एक दिन के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दी गई हैं और हम सोशल मीडिया पर डाले जा रहे कंटेंट की निगरानी कर रहे हैं।’
बता दें कि 19 से 21 दिसंबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़की थी, जिसमें 21 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने का दावा किया गया। कई शवों में बंदूक की गोली के घाव थे, लेकिन पुलिस ने जोर देकर कहा कि उन्होंने प्लास्टिक की गोलियों और रबर की गोलियों के अलावा और कुछ इस्तेमाल नहीं किया है।