डॉ एससी तिवारी ने किया संस्कृत प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन
बापुनंदन मिश्रा
मऊ. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के भाषा विभाग द्वारा संचालित त्रैमासिक और पौरोहित्य एवं संस्कृत प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन नगर के आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ एससी तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डॉक्टर तिवारी ने कहा कि संस्कृत एक ऐसी भाषा है जिसको सभी भाषाओं की जननी कहा गया है। तथा हम यह कह सकते हैं जिनको भी संस्कृत से जोड़ दिया जाए उसकी ऊर्जा दुगुनी हो जाएगी। पुरोहित एक सामाजिक चिकित्सक है वह स्वयं के हितों की परवाह नहीं करता। वह दूसरों के हितों के लिए जीता है।
भाजपा नेत्री संगीता द्विवेदी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से योग्य पर पौरोहित्य मिलेंगे। जिनकी समाज में अत्यधिक आवश्यकता है। शासकीय अधिवक्ता रामविलास चौबे ने कहा कि जहां संस्कृत है वही संस्कार है। विश्व को भारत की संस्कृति ने सिर्फ दिया है , यह हमारी ताकत है। जिला प्रभारी सूर्यभान शर्मा ने कहा कि संस्कृत वैज्ञानिक भाषा है। इसमें जैसा लिखा जाता है वैसा ही बोला जाता है। संस्कृत भाषा में ज्ञान का रहस्य छुपा है। विद्यालय के प्रबंधक रवि कांत उपाध्याय ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा एवं भारत की संस्कृति की गौरव को ऊंचा उठाने के लिए विद्यालय समर्पित है। मंडल संयोजक आचार्य बापू नंदन मिश्र ने आभार व्यक्त किया एवं संचालन बृजमोहन ने किया। इस दौरान अजीत तिवारी , अंबुज पांडे, सोनमती चौहान ,राजन वैदिक , मिथिलेश , राजेश ,संतोष तिवारी , गोस्वामी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।