पलिया की सफाई व्यवस्था की खुली पोल, दिन भर बछड़े के शव को नोचते रहे आवारा कुत्ते
फारुख हुसैन
पलिया कला खीरी नगर के मोहल्ला रंगरेजान में नगर की सफाई व्यवस्था की धज्जियां उस समय उड़ती दिखाई दी जब एक गाय के छोटे से बछड़े के शव को आवारा कुत्ते गलियों में खुले आम नोचते रहे।
मोहल्ला रंगरेजान में पीपल वाले शिव मंदिर के निकट गाय के बछड़े को बीती रात आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला। कुत्ते उसके शव को लेकर गलियों में घूमते रहे। जिसकी सूचना पलिया नगर पालिका को मोहल्ले के संभ्रांत लोगों ने दी। लेकिन बछड़े का शव काफी समय तक गलियों में पड़ा रहा। उक्त दुर्गन्धित वीभत्स दृष्य देखकर लोग नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को कोसते हुए नाक पर रूमाल रख निकलते रहे।
तीन मोहल्लों से सटी हुई गलियां होने के कारण किसी भी सभासद ने उसे हटवाने की जहमत नहीं उठाई। जबकि पूर्व सभासद ने उसे हटाने के लिए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी , बाबू एवं अन्य कर्मचारियों को बार-बार फोन द्वारा सूचना दी गई लेकिन सूचना पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इससे पहले भी हाल में ही सभासद रजनी नाग की छत पर मरे कुत्ते को सफाई कर्मी उठाने नहीं गये थे। जबकि लिखित सूचना नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का दी गयी थी।