चाइना के मुकाबले बेहतर है जेसीटी के वाटरप्रूफ के ब्रीथवेल कपड़े
आदिल अहमद
स्पोर्ट्स वियर के क्षेत्र में चाइना पर निर्भर रहने वाली प्रोडक्टस इंडस्ट्रीज को अब जेसीटी लि० फगवाड़ा का कपड़ा अपनी खूबियों से छा गया। वाटरप्रूफ से ब्रिथवेल कपड़े से बने स्पोर्ट्स वियर ही नहीं बल्कि बुलेट प्रूफ जैकेट पसीना सोखने वाला रेनकोट सियाचिन में जवानों की स्नो जैकेट में कपड़े का प्रयोग कर रहा है। यह जानकारी बालाजी एसोसिएट द्वारा आयोजित फैब्रिक शो में जे०सी०टी० के ए जीम मार्केटिंग अरुण चौधरी ने दी। व मे ०ओसवाल डेनिम से नितिन शर्मा ने बताया की डेनिम जींस की श्रंखला में ओसवाल डेनिम भारत की दूसरी बड़ी मैन्यु फैक्चर्स यूनिट है। वह विभिन्न विभिन्न रंगों में डेनिम फैब्रिक बना रहा है।
ओसवाल डेनिम एवं जेसीटी लि०की डिस्प्ले का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी प्रसाद शर्मा ने किया। फूलबाग स्थित होटल में श्री चौधरी ने बताया कि देश की एकमात्र कंपनी जेसीटी द्वारा हर माह 15 लाख मीटर कपड़े का उत्पादन कर सप्लाई किया जाता है। अगले 2 सालों में क्षमता दोगुनी कर दी जाएगी। अभी केवल चाइना स्पोर्ट्स वियर कपड़े आते हैं। मे० ओसवाल डेनिम से नितिन शर्मा ने बताया हर माह 35 से 40लाख मीटर कपड़ा का उत्पादन किया जाता है। इसके अलावा डेनिम शर्ट डेनिम प्रिंट ओवरनाइट डेनिम सुपर स्ट्रेच कलेक्शन है। कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित विनोद बेरीवाल, भूपेंद्र पारीक ,केदार बेरीवाल, विजय बेरीवाल योगेंद्र बेरीवाल आदि थे।