लोनी कोतवाली पुलिस ने शातिर गोकशी करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। कोतवाली पुलिस ने गौकशी गैंग के 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने बीते 3/4 फरवरी की रात को डाबर तालाब चौकी क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्त लोनी के साथ साथ जनपद बागपत में भी गौकशी की घटना में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
सीओ लोनी ने बताया कि बीते 3/4 फरवरी की रात को डाबर तालाब चौकी क्षेत्र में गौकशी की घटना कारित की गई थी। कोतवाली पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर सोमवार की देर शाम करीब 9 बजे डाबर चौकी क्षेत्र से ही लोडर टैम्पो के साथ 4 अभियुक्तो मोमीन ,मोहीन ,शकील ,ग्यासुद्दीन को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने गौकशी में प्रयुक्त 2 गंडासा , 3 रस्सी ,4 नाजायज चाकू बरामद किया। उन्होंने बताया कि मौके से अभियुक्त जुल्फकार व दिलशाद फरार होने में सफल हो गये। अभियुक्त मोमीन शातिर किस्म का गौकश अपराधी है।
जो सरहदी जनपद बागपत के कोतवाली बड़ौत व बागपत से कई गौकशी के मामलों में वांछित चल रहा है।जिसे अभी तक गिरफ्तार नही किया जा सका था। जिसकी सूचना लोनी कोतवाली पुलिस ने जनपद बागपत पुलिस को दे दी है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने चारो अभियुक्तो को जेल भेजकर फरार की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दू वादी संगठनों ने की पुलिस की सराहना
डाबर तालाब चौकी क्षेत्र की घटना की जानकारी मिलते ही कई हिन्दू वादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था। जहाँ एसपी देहात नीरज जादौन ,एसडीएम लोनी खालिद अंजुम सहित आलाधिकारियो ने मौके पर जाकर गुस्साई भीड़ को जल्द खुलासे का आश्वासन देकर शांत किया था। गौकशी के गैंग की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही हिन्दू वादी संगठनों ने पुलिस के निष्पक्ष व जल्द खुलासे की सराहना की है।